Jammu Kashmir News: बारामूला-कुपवाड़ा मार्ग पर विस्फोटक बरामद, बड़ी आतंकी वारदात विफल; गोलीबारी में ग्रामीण घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को बारामुला-कुपवाड़ा मार्ग पर हंदवाड़ा के लंगेट क्षेत्र में पाया गया। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के अनुसार विस्फोटक एक किलोग्राम के आसपास था। यदि इसे समय रहते बरामद नहीं किया जाता तो बड़ी वारदात हो सकती थी।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। सुरक्षाबल ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विस्फोटक बरामद कर बड़ी आतंकी वारदात को विफल बना दिया। इसके बाद आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रखा है। बता दें कि आतंकी अमन भरे माहौल में खलल डालने के लिए आए दिन कश्मीर में कोई न कोई षड्यंत्र रच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह सेना व पुलिस का एक दल बारामूला-कुपवाड़ा मार्ग पर नियमित गश्त पर था। इस दौरान हंदवाड़ा के लंगेट क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने सड़क किनारे कुछ संदिग्ध वस्तु देखी। विस्फोटक की आशंका होने पर सुरक्षाबल ने मार्ग को दोनों तरफ से यातायात के लिए बंद करते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
दस्ते ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय बना दिया। पुलिस के अनुसार, विस्फोटक एक किलोग्राम के आसपास था। यदि इसे समय रहते बरामद नहीं किया जाता तो बड़ी वारदात भी हो सकती थी।
वहीं, विस्फोटक को निष्क्रिय करने के साथ ही बारामूला-कुपवाड़ा मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। बता दें कि गत सोमवार को भी सुरक्षाबल ने श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर पट्टन में विस्फोटक बरामद कर आतंकी वारदात को विफल बना दिया था।
गश्ती दल की गोलीबारी में ग्रामीण घायल
पुंछ जिले के मेंढर इलाके में मंगलवार की रात को संदिग्ध गतिविधियां देखने पर गश्ती दल पर निकले राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों द्वारा कथित गोलीबारी में 39 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल मदना सुरनकोट के मुहम्मद सलीम है। वह ट्रैक्टर चालक है।
उसे मंगलवार रात नौ बजे संगयोट गांव में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जवान रात्रि गश्त पर थे। तभी उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां देखी और गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार सलीम कई मजदूरों के साथ भाटाधुलियां-चिट्टीबट्टी सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था।
यह घटना उस समय हुई जब वह अपने किराये के मकान से बाहर निकला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक अन्य मजदूर मुर्तजा अहमद (34) को जवानों ने पीटा है, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।