Jammu Kashmir Encounter: अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के अवंतीपोरा के (Awantipora Encounter) त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस (Jammu Kashmir News) ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इलाके में तनाव व्याप्त है और सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करने के लिए प्रयासरत है। मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने की भी सूचना है।

एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter in Jammu Kashmir) हुई। कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट साझा की और इस घटनाक्रम की जानकारी दी।
कश्मीर पुलिस के 'एक्स' पोस्ट में लिखा है कि 'अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।' बता दें कि फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इतना ही नहीं, तीन आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है।
शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया
इस बीच, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन में से दो आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि हो गई है। शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सीजफायर के बाद शोपियां में सेना की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
सूत्रों के अनुसार, एक आतंकवादी की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है और शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का निवासी है। वह एक श्रेणी ए, लश्कर का ऑपरेटिव था, जो 8 अप्रैल, 2024 को श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 8 मार्च, 2023 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
बीजेपी के सरपंच की हत्या में शामिल था कुट्टे
कुट्टे 18 मई, 2024 को हीरपोरा में एक भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था और 3 फरवरी, 2025 को कुलगाम के बेहीबाग में प्रादेशिक सेना के जवान की हत्या में शामिल होने का संदेह है। अन्य पहचाने गए आतंकवादी अदनान शफी डार, मोहम्मद शफी डार का बेटा था, जो शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था।
वह 18 अक्टूबर, 2024 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ और एक श्रेणी सी लश्कर का ऑपरेटिव था। वह 18 अक्टूबर 2024 को शोपियां के वाची में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था। हालांकि, आखिरी आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
#WATCH | J&K | Encounter underway at Nader, Tral area of Awantipora. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 15, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sn92x3MfiN
यह भी पढ़ें- LG मनोज सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से मिले आर्मी कमांडर, मौजूदा सुरक्षा हालात की जानकारी दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।