Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले कल ही सोपोर में दो आतंकी को मार गिराया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हो गई।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल पर 22 आरआर और सोपोर पुलिस तैनात है। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई है।

    इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पांच दिन में उत्‍तर कश्‍मीर में चौथी मुठभेड़ है और चार आतंकी इससे पूर्व मारे जा चुके हैं। उत्तरी कश्‍मीर में फि‍र से आतंकी नेटवर्क खड़ा रहने की साज‍िश हो रही है। उसके बाद से यहां अभियान तेज हुए हैं।

    शुक्रवार को दो आतंकी हुए थे ढेर

    इससे पहले शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिरा दिया। सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

    अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर

    पिछले दिनों कई आतंकी ढेर

    आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में कई आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले भी दो आतंकी ढेर हुए थे। एक कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में और दूसरा बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में और अब सेना ने सोपोर में एक आतंकी को मार गिराया।

    सात लोगों की हत्या

    आतंकवादियों ने 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी थी। 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने बारामूला जिले के गुलमर्ग के बोटापाथरी इलाके में सेना के वाहन पर हमला कर तीन सेना के जवानों और दो नागरिक कुलियों की हत्या कर दी थी। गगनगीर और गुलमर्ग की व्यापक रूप से निंदा की गई।

    यह भी पढ़ें- 'सैन्य अधिकारी ने किया था प्रताड़ित, बनना चाहते थे आतंकी'; नेकां विधायक कैसर जमशेद लोन ने विधानसभा में सुनाई आपबीती