Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर में अभी भी बाढ़ प्रभावित 40 स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री इटू बोली- हालात सुधरने पर फिर से खुलेंगे

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    श्रीनगर में शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 40 स्कूल अभी भी बंद हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण इन स्कूलों को बंद करना पड़ा क्योंकि वे साफ-सफाई से प्रभावित थे और कई परिवारों ने वहां शरण ली थी। मंत्री इटू ने जोर देकर कहा कि स्कूल तभी खुलेंगे जब वे बच्चों के लिए सुरक्षित होंगे।

    Hero Image
    बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगभग 40 स्कूल अभी भी बंद हैं और बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर कोई असर न पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन्हें फिर से खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बात करते हुए सकीना इटू ने कहा कि बाढ़ के कारण इन स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इनकी साफ-सफाई प्रभावित हुई थी। कई प्रभावित परिवारों ने भी इन संस्थानों में शरण ली थी। इसलिए लगभग 40 स्कूल अभी भी बंद हैं।

    यह भी पढ़ें- डोडा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से उपकरण चोरी करने के आरोप में आप विधायक मलिक एहतियातन हिरासत में, डॉक बंगले में रखा

    मंत्री इटू ने कहा कि स्कूल तभी खुलेंगे जब बच्चों के लिए सुरक्षित होंगे।। उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द से जल्द सामान्य कामकाज बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा को कोई खतरा न हो।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बंदी केवल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक ही सीमित है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के अन्य सभी स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने सीमा पार पाकिस्तान से आया है सिराज, पूछताछ में किया यह खुलासा