Jammu Kashmir: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने सीमा लांघ पाकिस्तान से आया सिराज, पूछताछ में किया यह खुलासा
पाकिस्तानी किशोर सिराज खान बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने की चाह में सीमा पार कर भारत में पकड़ा गया। आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अवनीत का प्रशंसक है और उनसे मिलने आया था। सुरक्षा एजेंसियां इसे पाकिस्तानी एजेंसी की चाल मानकर जांच कर रही हैं क्योंकि पहले भी जासूसी के मामले सामने आए हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, आरएसपुरा। बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर के प्यार में पागल सिराज सरहदों की बंदिशों की परवाह न कर सीमा लांघ जम्मू-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया। बीएसएफ के जवानों ने गत रविवार को उसे सीमा पर पकड़ने के बाद आरएसपुरा पुलिस के हवाले कर दिया था, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
सोमवार को आरएसपुरा पुलिस की पूछताछ में पाकिस्तानी किशोर सिराज खान ने दावा किया कि वह भारत में केवल बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर से मिलने आया है।
आपको बता दें कि रविवार रात करीब 10 बजे आरएसपुरा सेक्टर के बीओपी ऑक्ट्रॉय इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखते ही जवानों ने सतर्कता बरती। चेतावनी के बीच दोनों ओर से करीब 3 से 5 राउंड फायरिंग भी हुई। इसके बाद जवानों ने पाक नागरिक को भारतीय सीमा में दाखिल होते ही पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- डोडा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से उपकरण चोरी करने के आरोप में आप विधायक मलिक एहतियातन हिरासत में, डॉक बंगले में रखा
पंजाब पाकिस्तान का रहने वाला है सिराज
गिरफ्तार युवक सिराज खान (16 वर्ष) पुत्र जाहिद खान ने बताया कि वह पाकिस्तान में गांव 27 चक तहसील भलवाल, जिला सरगोधा, पंजाब (पाकिस्तान) का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से पाकिस्तानी 30 रुपये बरामद हुए हैं।
पूछताछ में सिराज ने कहा कि वह अवनीत कौर का बड़ा प्रशंसक है। वह उसे बहुत पसंद है और उनसे मिलने के लिए ही वह सीमा पार कर आया। यह बयान भारतीय सिनेमा के प्रति पाकिस्तान में फैली दीवानगी को तो दिखाता है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे नरम रूप में देखने के पक्ष में नहीं हैं।
पाकिस्तानी एजेंसियों का जासूस होने का शक
दरअसल, भारतीय एजेंसियां इसे पाकिस्तानी एजेंसी की किसी नई चाल से भी जोड़कर देख रही हैं। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब साधारण दिखने वाले पाक नागरिक जासूसी करते पकड़े गए। कुछ वर्ष पूर्व आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में पकड़े गए घुसपैठियों में से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए सूचना इकट्ठा करने वाले निकले थे।
ऐसे में सिराज का फिल्मी दीवानगी वाला बयान सुरक्षा एजेंसियों के लिए शक की एक नई परत भी खोलता है। पुलिस व खुफिया एजेंसियां अब उसकी हर गतिविधि और पृष्ठभूमि की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में अभी भी बाढ़ प्रभावित 40 स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री इटू बोली- हालात सुधरने पर फिर से खुलेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।