Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इलाके में मौजूद विस्फोटक पदार्थ को न छुएं', सीजफायर के बाद पुलिस ने बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को दी हिदायत

    Updated: Mon, 12 May 2025 04:37 PM (IST)

    बारामूला पुलिस ने सीमांत क्षेत्रों के वासियों को हिदायत दी है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं क्योंकि इलाकों में विस्फोटक पदार्थ हो सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रशासन ने पलायन करने वालों से घर लौटने को कहा है लेकिन पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार सीमा पार से फेंके गए कुछ शेल अभी भी बिना फटे पड़े हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी ड्रोन का मिला मलबा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। ऑपरेशन सिंदूर के चलते सीमांत क्षेत्रों में पाकिसतान की गोलीबारी के चलते इन क्षेत्रों से पलायन करने वाले स्थानीय नागिरकों को जगबंदी के बाद प्रशासन ने वापस अपने घरों को लौटने को कहा है। अलबत्ता बारामूला पुलिस ने उड़ी क्षेत्र के लोगों को हिदायत दी है कि वह किसी भी संदिग्ध चीज को न छुएं और न ही सीमा रेखा के निकट जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार क्षेत्र के 17 गांव में 20 के करीब विस्फोटक शल मौजूद हैं, जो सीमा पार से इन गांवों की तरफ फेंके गए अलबत्ता वह नहीं फट सके।

    पुलिस ने 6 गांवों में सलामाबाद, कमलकोट, मदान, गोहालन, गंगरहिल व गवालता में बिना फटे शेलों मौजूद है। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि यदि वह उक्त गांवों में किसी भी जगह किसी प्रकार की संदिग्ध चीज पड़ी देखे तो उसे बिल्कुल न छुएं बल्कि इसकी सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस के अनुसार, इन शेलों व विस्फोटक पदार्थों को ढूंढ़ निकालने तथा इन्हें निष्क्रिय करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

    पाकिस्तानी गोलीबारी में कई लोग घायल

    बता दें कि गत दिनों सीमा पार से हो रही गोलीबारी के चलते उक्त क्षेत्रों के दर्जनों गांवों से लोगों ने अपनी जानें बचाने के लिए सुरिक्षत स्थानों का रुख किया था।

    हालांकि, अब जंगबंदी के बाद जहां सीमाएं फिर से शांत हो गई है तो ऐसे में जिला प्रशासन ने अपने घर छोड़ कर दूसरे स्थानों पर पलायन करने वाले लोगों को वापस अपने घरों को लौटने को कहा है।

    पाक गोलीबारी के चलते उक्त क्षेत्र में एक महिला की जान चली गई थी, कई लोग घायल हो गए थे जबकि दर्जनों रिहायशी मकान व दुकानें इस गोलीबारी में नष्ट हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद बॉर्डर शांत, जम्मू-कश्मीर में दहशत और हाई अलर्ट बरकरार; लोगों को घर न लौटने के दिए निर्देश