सावधान! ब्लोअर, हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल करें तो कमरे को न करें बंद; 19 लोग गंवा चुके हैं जान
ठंड के मौसम में बंद कमरे में ब्लोअर या हीटर का इस्तेमाल करना जानलेवा हो सकता है। हीटर या आग जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है जिससे लोगों की मौत हो रही है। पिछले एक महीने में ही 19 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि हीटर या अंगीठी जलाते समय कमरे में हवा का आवागमन जरूर होना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ठंड से बचाव के लिए जलाए गए हीटर या फिर आग के कारण दम घुटने से प्रदेश में एक महीने में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि हीटर या अंगीठी जलाते समय यह जरूर देखें कि कमरों में हवा की आवाजाही का मार्ग जरूर हो।
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से होती है मौतें
स्किम्स में कार्यरत डॉ. मुदस्सिर कादरी ने कहा कि अक्सर सर्दियों में लोग ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर, एलीपीजी गैस हीटर या फिर कोयले से जलनी वाली अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं। वे कमरे को बंद कर देते हैं, कमरे में ताजी हवा नहीं आती।
भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ती जाती है, जो मौत का कारण बनती है। श्रीनगर के पंद्रेठन में गत दिनों एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो या फिर कमरवारी मे दो युवकों का कमरे में मृत पाया जाना, सभी की मौत का एक ही कारण है। कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस है।
यह गैस रक्तप्रवाह में ऑक्सीजन को रोक देती है और तब तक किसी का ध्यान नहीं जाता, जब तक यह गंभीर क्षति या मृत्यु का कारण न बन जाए। वातावरण में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर एक प्रतिशत तक पहुंच जाए, तो जहरीला हो जाता है। ऐसी स्थिति में 40 मिनट के भीतर व्यक्ति की मौत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ये कैसी खतरनाक बीमारी! डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे पता; राजौरी के इस गांव में रहस्यमयी तरीके से 10 लोगों की मौत
आग लगने की ये हुई प्रमुख घटनाएं
- 18 दिसंबर 2024: कठुआ में सेवानिवृत्त डीएसपी सहित एक परिवार के छह सदस्यों की दीये के कारण लगी आग और उठे धुएं से मौत हो गई।
- 22 दिसंबर 2024: श्रीनगर के कमरवारी में दो श्रमिक किराए के कमरे में मृत पाए गए। जांच में पता चला कि उन्होंने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी।
- 28 दिसंबर 2024: कुलगाम में कोयले की अंगीठी से लगी आग में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। तीन को अस्पताल ले जाना पड़ा।
- दो जनवरी 2025: डोडा के भद्रवाह में एक गेस्टहाउस में हीटर से दम घुटने के कारण तीन लोग मृत पाए गए।
- चार जनवरी 2025: कुलगाम में एक मां और बेटा आग के धुएं के कारण बेहोश पाए गए। बाद में बेटे की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है।
- पांच जनवरी, 2025: बारामुला के एक परिवार के पांच सदस्यों की श्रीनगर के पंद्रेठन में किराए के आवास में दम घुटने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में भीषण ठंड का कहर जारी, श्रीनगर में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे; 15 से बर्फबारी के आसार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।