गगनगीर आतंकी हमले के बाद गांदरबल में निर्माणाधीन विकास परियोजनाएं सुरक्षा के कड़े पहरे में, अधिकृत लोगों को ही मिलेगी एंट्री
गगनगीर में हुए आतंकी हमले के बाद गांदरबल में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं और कर्मचारियों की रिहायशी कालोनियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जेड़ मोड़ टनल जैसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए प्रशासन ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में निर्माणाधीन सभी विकास परियोजनाओं तथा इन प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनियां सुरक्षा के कड़े पेहरे में रहेंगी। इन परियोजनाओं की साइटों या रिहायशी कॉलोनियों में केवल प्राधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमित होगी।
एक प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम गत महीने गगनगीर इलाके में एक कंसट्रक्शन साइट पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए उठाया गया। अधिकारी ने कहा कि ऐसी घनटाएं भविष्य में न घटे इसके लिए हमने यह कदम उठाया है।
रिहायशी कॉलोनियों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अधिकारी ने कहा कि जिले में जेड़ मोड़ समेत कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनमें सैकड़ों नहीं, हजारों कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन परियोजनाओं के साथ-साथ इनमें काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहे, इसके लिए हमने इन परियोजनाओं तथा कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनियों के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है।
केवल प्राधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति
अधिकारी ने कहा कि इन कंसट्रक्शन साइटों व रिहायशी इलाकों के प्रवेश व प्रस्थानों पर सीसीटीवी तथा पैन टिल्ट जूम कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि सुरक्षाबलों की अथिरक्त टोलियों को भी इन संवेदनशील इलाकों के इर्द-गिर्द तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इन संवेदनशील इलाकों में केवल प्राधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
आम लोग भी अपना भरपूर सहयोग देंगे
इधर डीसी गांदरबल शायमबीर सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल के साथ काम कर रही है। सिंह ने कहा कि यह विकास परियोजिनाएं प्रदेश की संपत्ति हैं और उनकी सुरक्षा करना सब का कर्त्व्य है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि इसमें आम लोग भी अपना भरपूर सहयोग देंगे।
आतंकियों ने 7 लोगों की कर दी थी हत्या
बता देते हैं कि गत महीने 20 अक्तूबर को गगनगीर इलाके में जेड़ मोड़ सुरंग के निकट आतंकियों ने सुरंग के कमचारियों पर हमला कर 7 कर्मचारियों जिनमें एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल था, उनकी हत्या कर दी थी। इस हमले में पांच कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमला उस वक्त किया गया जब श्रमिक खाना खा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।