Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये वही हैं जो BJP की गोद में बैठ गए...', PDP पर जमकर बरसे CM उमर अब्दुल्ला, किरेन रिजिजू के साथ मुलाकात का बताया सच

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 05:54 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर उनके खिलाफ की गई आलोचना का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में सदन में कुछ अजीब चीजें हुईं और अब वे लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं जो भाजपा की गोद में बैठ गए थे। अब्दुल्ला ने कहा कि हम जिस भी स्थिति में हैं वह पीडीपी की वजह से है।

    Hero Image
    बाएं ओर उमर अब्दुल्ला और किरण रिजिजू, ट्यूलिप गार्डन में एक साथ (जागरण फोटो)

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर उनके खिलाफ की गई आलोचना को लेकर करारा जवाब दिया। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में सदन में कुछ अजीब चीजें हुईं। अब, वे लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, जो भाजपा की गोद में बैठ गए थे और जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को नष्ट कर दिया, जिन्होंने राज्य के युवाओं को गुमराह करने के लिए क्रिकेट के बल्ले बांटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण रिजिजू से कैसे हुई मुलाकात?

    अब्दुल्ला ने प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस भी स्थिति में हैं, वह उनकी वजह से है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ अपनी बैठक के बारे में बोलते हुए, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा,

    यह सही है कि दो दिन पहले, मैं अपने पिता को ट्यूलिप गार्डन ले गया था। यह एक संयोग है कि उस समय एक केंद्रीय मंत्री वहां मौजूद थे। हमने एक-दूसरे का अभिवादन किया। वह मेरे साथ एक तस्वीर लेना चाहते थे, मैं कैसे मना कर सकता था?

    इससे पहले, पीडीपी नेता वहीद पारा ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार पर क्षेत्र और मुसलमानों के मुद्दों पर भाजपा की नीतियों को सुविधाजनक बनाने का आरोप लगाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, अब्दुल्ला ने पहले भाजपा के साथ गठबंधन करने के फैसले पर पीडीपी पर निशाना साधा। 

    'लोगों से पीडीपी ने नहीं मांगी माफी'

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्होंने भाजपा को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश दिया, वे मेरे खिलाफ उस बैठक का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 2016 में जो कुछ हुआ उसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों से माफी नहीं मांगी, उन्हें पहले अपने कामों पर गौर करना चाहिए और भाजपा के साथ गठबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर को जो कीमत चुकानी पड़ी, उस पर गौर करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'मुस्लिमों के खिलाफ बिल लाकर...', महबूबा को रास नहीं आया उमर का किरेन रिजिजू से मिलना; बोलीं- आगे पीछे घूम रहे थे