रस्सी से गला घोंटने के निशान, कठुआ में दो ग्रामीणों की हत्या पर CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख; दिए जांच के आदेश
जम्मू-कश्मीर के बिलावर में दो ग्रामीणों की हत्या से सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आतंकी पहलू से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस घटना को जानकर बहुत दुख हुआ। जांच के आदेश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बाथेरी में दो ग्रामीणों की हत्या पर सोमवार को दुख जताते हुए कहा कि संबधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कठुआ के अंतर्गत बिलावर तहसील में बाथेरी गांव के दो ग्रामीणों रोशन लाल (45) और शमशेर (37) के शव गत रविवार को खेत में पड़े मिले। दोनों के गले पर रस्सी से गला घोंट कर उनकी हत्या किए जाने के निशान पाए गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में लोगों में रोष है।
सीएम उमर बोले- घटना से बेहद दुखी हूं
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दोनों ग्रामीणों की मौत पर दुख जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं बिलावर, कठुआ में दो व्यक्तियों की मौत से बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। मेरा कार्यालय स्थानीय विधायक के संपर्क में है और संबंधित अधिकारियों को इन मौतों के कारणों की जांच करने के लिए कहा गया है।
आतंकी पहलू से नहीं किया जा सकता इनकार
इस बीच, बिलावर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी, जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने पहले ही घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में आतंकी पहलू से इंकार नहीं किया जा सकता।
पिछले साल, बिलावर में आतंकी गतिविधियां देखी गईं हैं। गत वर्ष बिलावर से कुछ ही दूरी पर आतंकियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकार हमला किया था। इस हमले में पांच सैन्यकर्मी बलिदानी हुए थे। इस हमले में लिप्त आतंकी अभी पकड़े नहीं गए हैं।
तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू शहर व उसके बाहरी क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों या हादसों में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित थानों की पुलिस जांच में जुट गई है। दोमाना के मुट्ठी में रहने वाली 23 वर्षीय कविता देवी पत्नी ज्ञान चंद्र जोकि मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। कविता को उनके पति से अस्पताल लाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।