Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद के खात्मे में नहीं आएगी कोई रुकावट', IED और LOC पर गोलीबारी को लेकर गरजे LG मनोज सिन्हा

    जम्मू-कश्मीर में रविवार को पुंछ एलओसी पर सीमा पार से गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान घायल हो गया। इस घटना पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति पूरी तरह से भारतीय सेना के नियंत्रण में है। भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने में समर्थ है। आतकंवाद को खात्मा करने के लिए अभियान चल रहा है।

    By naveen sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 17 Feb 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    पुंछ एलओसी पर हुई गोलीबारी के बाद एलजी सिन्हा ने आतंकवाद को लेकर दी बड़ी चेतावनी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि एलओसी पर स्थिति पूरी तरह से भारतीय सेना के नियंत्रण में है। सेना दुश्मन के हर दुस्साहस का समुचित जवाब दे रही है।

    आज यहां एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में एलओसी पर हाल ही में हुई गोलीबारी व आईईडी धमाके पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह समर्थ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान स्पष्ट किया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के समूल नाश और शांति व सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों को बिना किसी रुकावट अपने आतंकरोधी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

    गोलीबारी में दो सैनिक घायल

    बता दें कि 11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में एक आईईडी हमले में कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे। इसके अलावा राजौरी-पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की दो सैनिक घायल हुए हैं, जबकि गत रविवार को जिला कठुआ के ऊपरी क्षेत्र में दो ग्रामीणों के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं।

    समझा जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों की हत्या आतंकियों ने ही की है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंक और अलगाववाद को लेकर हमारी नीति पूरी तरह स्पष्ट है। आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हिंसा व अलगाववाद के पारस्थितिक तंत्र और आतंकियों को पूरी तरह खत्म करने और क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपने आतंकरोधी अभियान बिना किसी रुकावट के जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    किसी को घबराने की जरूरत नहीं

    सभी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के खात्मे के लिए आपस में पूरी तालमेल के साथ काम कर रही हैं। हाल ही में एलओसी पर हुई गोलीबारी और एक आईईडी धमाके के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह समर्थ है। एलओसी पर दुश्मन के हर दुस्साहस का समुचित जवाब दे रही है।

    सीमांत क्षेत्रों की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह से भारतीय सेना के नियंत्रण में है। संबंधित सूत्रों के अनुसार, एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को "भारी नुकसान" हुआ है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! जम्मू रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को लिए जरूरी खबर, नई दिल्ली हादसे के बाद किए गए कई बदलाव