Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में चिल्ले कलां का प्रकोप जारी, घाटी में कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बढ़ी; गुलमर्ग का तापमान पहुंचा -11.5 डिग्री

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:47 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है। चिल्ले कलां ने कश्मीर में अपना कहर बरपाया है। घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है जहां तापमान -11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में जारी चिल्ले कलां अपने पूरे शबाब पर है और समूची घाटी को खून जमा देने वाली ठंड की चादर में लपेट के रख दिया है।

    हालांकि, हालिया बर्फबारी के बाद बीते तीन दिनों से मौसम शुष्क है, अलबत्ता तापमान के जमाव बिंदु से लगातार नीचे बने रहने के चलते भीषण ठंड से लोग बेहाल है। मंगलवार को भी मौसम के यही हाल रहे। विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -11.5 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी के आसार

    इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। गौरतलब कि 21 दिंसबर से अपनी पारी शुरू करने वाला 40 दिवसीय चिल्ले कलां ने अपनी पारी के पहले दिन से ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था और तापमान में भारी गिरावट ला समूची घाटी, जो पहले ही शीत लहर की चपेट में थी, उसमें भीषण ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ा दिया था।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का आगाज, 13 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी; नारनौल सबसे ठंडा

    अपनी पारी के 10 दिन पूरे करने के दौरान चिल्ले कलां ने घाटी को एक से तीन फीट बर्फ की चादर भी ओढ़ा दी थी, जबकि आज यानी पहली जनवरी से दो पश्चमी विक्षोभों के प्रकोप के चलते घाटी में ताजा बर्फ की चादर ओढ़ाने की तैयारी कर रहा है। आसमान पर घने बादलों के बीच बर्फीली ठंड के बीच आंशिक तौर पर जमे हुए जलस्रोत, पानी की टंकियां, नल और मकानों की छतों पर जमी हुई बर्फ चिल्ले कलां की तीवृता को पूरी तरह बयां कर रही है।

    कहां कितना रहा तापमान?

    श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन आसमान पर घने बादल छाए रहे। तमाम स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा। समुद्रतल से 13,000 मीटर ऊचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग जो इन दिनों डेढ़ फीट बर्फ की चादर ओढ़े हुए है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान -11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा।

    पहलगाम में न्यूनतम तापमान -8.4, श्रीनगर में -3.5, काजीगुंड में -7.5, कुपवाड़ा में -0.1 जबकि कुकराग में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कई ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

    बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना

    बता दें कि विभाग ने आज यानी पहली जनवरी से मौसम में आने वाले इस परिवर्तन का करण पश्चमी विक्षोभ को बताया है। आज से एक के बाद एक दो पश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। पहला विक्षोभ तीवृता में कम होगा और इसका प्रभाव दो जनवरी दोपहर तक जारी रहेगा।

    जिस बीच घाटी के ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि दूसरा विक्षोभ तीन जनवरी से छह जनवरी तक सक्रिय रहेगा। विभाग के अनुसार 5 व 6 जनवरी को विक्षोभ का सब से ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा और इस बीच संभावित बर्फबारी के चलते घाटी का देश व दुनिया के शेष हिस्सों से जमीनी व हवाई संपर्क प्रभावित रहेगा।

    उधर प्रशासन के अनुसार इस बार संभावित बर्फबारी से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सभी जिला प्रशासनों पर संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयार बैठे हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में चटक धूप ने किया नए साल का स्वागत, स्नोफॉल की उम्मीद नहीं; 24 घंटे साफ रहेगा मौसम