Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं युवा', जोश भरने के लिए पार्टी ने श्रीनगर में निकाली बाइक रैली

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:09 PM (IST)

    श्रीनगर में युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा ने बाइक रैली का आयोजन किया। रैली जवाहर नगर स्थित पार्टी मुख्यालय से शुरू होकर दरगाह हजरतबल तक गई। भाजपा कार्यकर्ता मुदासिर अहमद ने कहा कि रैली दर्शाती है कि भाजपा युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रही है। यूथ विंग के जिलाध्यक्ष शैख सलमान ने युवाओं को पार्टी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई।

    Hero Image
    भाजपा ने श्रीनगर में निकाली बाइक रैली। फोटो सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। युवाओं को प्रोत्साहित और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने शुक्रवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया। रैली में युवाओं की संख्या अधिक थी।

    रैली श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित पार्टी मुख्यालय से शुरू हुई और शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए दरगाह हजरतबल पहुंची और बाद में वापस पार्टी मुख्यालय में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।

    पार्टी के एक कार्यकर्ता मुदासिर अहमद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम यह दर्शाना चाहते हैं कि भाजपा यहां के युवाओं की लोकप्रिय पार्टी बनती जा रही है। मुदासिर ने कहा कि इस पार्टी ने यहां आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ दिया है और गुमराह हो चुके युवाओं को सही दिशा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहीं कारण है कि इस पार्टी के साथ युवा जुड़ते जा रहे हैं। पार्टी के यूथ विंग के श्रीनगर जिलााध्यक्ष शैख सलमान ने कहा कि खुशी की बात है कि हमारे युवा हमारी इस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

    बिना खौफ के आगे बढ़ रहे हैं युवा

    बाइक रैली में युवाओं की भागीदारी इस बात की गवाह है कि युवा यह जान चुके हैं कि यह पार्टी उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की जमानत देगी और इसलिए अब बिना किसी डर व खौफ के युवा इस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। सलमान ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टी आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

    यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद अब ट्रंप टैरिफ की गाज, मुश्किल में फंसे कालीन व शॉल बुनकर; एक साल में हो गया इतना नुकसान