J&K News: कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने DA में कर दी बढ़ोतरी; जानिए कब से मिलेगा बढ़ा वेतन
जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए खुशखबरी दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और कर्मचारियों को जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के बकाया डीए का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश में सातवें वेतन आयोग के वेतनमान हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। जम्मू कश्मीर के विभिन्न सरकारी विभाग के सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन मौजूदा 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की जगह 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
उन्होंने यह वृद्धि एक जुलाई 2024 के प्रभाव से दी जाएगी। उन्हें जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के बकायाजात फरवरी 2025 के वेतन के साथ मिलेंगे। वहीं सेवानिवृत कर्मियों को उनकी पेंशन, फैमिली पेंशन के मौजूदा 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत डीए मिलेगा।
जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों के डीए में 3 प्रतिशत वृद्धि करने संबंधी जम्मू कश्मीर सरकार के दो आदेश सोमवार को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव संतोष डी वैद्य की ओर से जारी किए गए।
दिसंबर में जेकेआरटीसी के कर्मचारियों को मिली थी खुशखबरी
वहीं, इससे पहले उमर अब्दुल्ला सरकार ने जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी थी। प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में एकमुश्त 20 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की थी। उन्हें पहली अगस्त 2024 से यह लाभ मिलेगा।
इससे निगम के 1500 के करीब स्थायी अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित हुए। निगम कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में यह वृद्धि लगभग पांच वर्ष बाद हुई है।
139 से बढ़कर 159 हुआ महंगाई भत्ता
बता दें कि इससे पूर्व साल 2019 में 17.5 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया गया था। अब महंगाई भत्ता 139 प्रतिशत से बढ़कर 159 प्रतिशत हो गया है। निगम के कर्मचारियों ने इस फैसले का जमकर स्वागत किया।परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने जेकेआरटीसी कर्मियों की सेवा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती, टिकाऊ और विश्वसनीय परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए जेकेआरटीसी प्रबंधन और कर्मचारी चौबीस घंटे काम करते हैं।
अक्टूबर में बनी थी उमर अब्दुल्ला की सरकार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की अक्टूबर में सरकार बनी थी। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद से सीएम उमर अब्दुल्ला जनहित में लगातार फैसला लेते रहे हैं। लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं चलाए जा रहे हैं। जम्मू डिविजन बनने और घाटी तक वंदे भारत की सौगात मिलने पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।