Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balakot Surgical Strike: 40 जवानों का बदला 300 आतंकी, पुलवामा अटैक से लेकर पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक तक की कहानी

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 05:30 PM (IST)

    14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले में जवानों ने बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंप ध्वस्त कर दिए और करीब 300 आतंकियों को ढेर कर दिया। आज बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को 6 साल हो गए हैं। आइए जानते हैं कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कैसे आतंकियों से बदला लिया था।

    Hero Image
    बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को आज 6 साल हो गए हैं (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। 14 फरवरी, 2019 को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलवामा हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी आतंकियों की इस करतूत से देश के लोगों में आक्रोश था। सबका मकसद एक ही था और वो था- पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को सबक सिखाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटैक के 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी, 2019 की रात ही सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस हमले में भारतीय वीर जवानों ने बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंप ध्वस्त कर दिए गए और हमले में करीब 300 आतंकी ढेर कर दिए।

    आज बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को 6 साल हो गए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक की छठी बरसी पर आइए जानते हैं कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कैसे आतंकियों से बदला लिया और वायुसेना ने कितने आतंकियों के कैंप ध्वस्त किए।

    पुलवामा हमला और 40 जवान शहीद

    14 फरवरी, 2019 को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद लेथपोरा पुलवामा में एक जोरदार विस्फोट हुआ। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय सीआरपीएफ के करीब 2547 जवान 60 भी ज्यादा सैन्य बसों में मौजूद थे। इस हमले ने देश को अंदर तक झकझोर दिया था। आतंकियों की इस हरकत पर सभी की निगाहें बदले पर थी।

    आंसुओं का बदला लिया जाएगा...

    पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं भी वही आग महसूस कर रहा हूं जो आप लोगों के अंदर भड़क रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के आंसुओं का बदला जरूर लिया जाएगा

    बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक

    पीएम मोदी ने बदला लेने की बात कही और पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी की देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालोकोट में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया और पूरी प्लानिंग के साथ पाकिस्तान में बसे कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया।

    इस हमले में भारतीय सेना ने करीब 300 आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय वायुसेना के करीब दो हजार विमानों ने आतंकियों के करीब एक हजार कैंपों  पर बम गिराए थे। खास बात है कि पाकिस्तान को सेना की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी।

    हमले को बाद में बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया। हालांकि, हमले के दौरान भारत का मिग-21 विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और यह पाकिस्तान में गिरा। पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। लेकिन 1 मार्च 2019 को उन्हें छोड़ दिया गया। बाद में विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी नवाजा गया।

    यह भी पढ़ें- 14 फरवरी का वो दिन... जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, जानिए कैसे हुआ पुलवामा में आतंकी हमला