Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवान बलिदान

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 09:33 PM (IST)

    Jammu Kashmir Accident News जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच जवान बलिदान हो गए। वहीं कई जवान घायल भी हैं। वाहन करीब 300 फीट गहरी खाई में गिरा है। मौके पर पुलिस और सेना के जवान मौजूद हैं। घायलों को तुंरत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरा (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में मंगलवार शाम को लगभग छह बजे के करीब सेना का वाह जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान वाहन तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में वाहन में सवार पांच जवान बलिदान हो गए जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुंछ के सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

    जानकारी के अनुसार सेना का जवान बटालियन मुख्यालय से दस जवानों को लेकर एलओसी की अग्रिम चौकियों की तरफ जा रहा था। जैसे ही वाहन अग्रिम चौकी के करीब पहुंचा तो उसी समय वाहन के चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

    यह भी पढ़ें- 'अमित शाह गृह मंत्री रहने लायक नहीं', कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर बोले- खुद दें इस्तीफा या राष्ट्रपति करें बर्खास्त

    हादसे में पांच जवान बलिदान

    उसी समय पीछे चल रहे अन्य सैन्य वाहन में सवार अन्य जवानों ने उतरकर सभी जवानों को खाई से बाहर निकाल कर पास से सैन्य अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर पांच जवानों को सैन्य डाक्टरों द्वारा बलिदान घोषित कर दिया जबकि पांच अन्य गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पुंछ भेज दिया जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है।

    तीन जवानों की हालत गंभीर

    घायलों में से दो से तीन जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रहा है। बलिदान हुए जवान व घायल हुए जवान कहा के रहने वाले है इस संबंध में अभी तक सेना द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन सेना ने हादसे में पांच जवानों के बलिदान होने की पुष्टि कर दी है। वहीं सेना ने किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से भी इंकार किया है और कहा कि यह एक हादसा है कोई आतंकी हमला नहीं। 

    यह भी पढ़ें- 'अमित शाह गृह मंत्री रहने लायक नहीं', कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर बोले- खुद दें इस्तीफा या राष्ट्रपति करें बर्खास्त