J&K News: कुपवाड़ा में एंटी टेरर ऑपरेशन, आतंकी ठिकाने से चीनी निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कलारूस में एक आतंकरोधी अभियान चलाया। इस अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ जिसमें चाइनीज ग्रेनेड पिस्तौल मैगजीन कारतूस और आईईडी बनाने का सामान शामिल है। पुलिस को आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सेना और बीएसएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने आतंकरोधी अभियान के तहत सोमवार को एलओसी के साथ सटे कलारूस में एक आतंकी ठिकाने से हथियारों का एक जखीरा बरामद किया है। इसमें 12 चाइनीज ग्रेनेड, एक चाइनीज पिस्तौल मैगजीन और कारतूस समेत, आईईडी तैयार करने का उर्दू में लिखा मैन्युल और फायर स्टिक्स व अन्य साजो सामान शामिल है।
संबंधित अधिकारियों के अनुसार, यह तलाशी अभियान शनिवार की सुबह शुरू किया गया था। पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि कलारूस के जंगल में आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं। इसके आधार पर पुलिस ने सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक जगह जंगल में स्थित एक प्राकृतिक गुफा का पता लगाया।
उन्होंने गुफा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर एहतियात के तौर पर कुछ फायर भी किए, लेकिन दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद कुछ देर तक सुरक्षाबलों ने इंतजार किया और उसके बाद उन्होंने सावधानीपूर्वक गुफा की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उन्हें वहां से 12 चाइनीज ग्रेनेड, एक चाइनीज पिस्तौल मैगजीन और कारतूस समेत, आईईडी तैयार करने का उर्दू में लिखा मैन्युल और फायर स्टिक्स, एक कनेवुड रेडियो सेट व अन्य साजो सामान मिला। इसके बाद जवानों ने गुफा को नष्ट कर दिया ताकि आतंकी उसका दोबारा इस्तेमाल न सकें।
हालांकि, पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन संबंधित सूत्रों की मानें तो बरामद साजो सामान नया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह हाल फिलहाल में ही सीमा पार से तरफ लाया गया है या फिर कुछ समय पहले घुसपैठ करने में कामयाब रहे आतंकियों का सामान है। जंगल में आस पास ही कहीं आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।