Jammu Kashmir News: सांबा में मिली एंटी टैंक माइन, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक जंग लगी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग मिली। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट करके इसे नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों ने किसी भी अनहोनी को होने से पहले ही मोर्चा संभाल लिया। आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए दहशतगर्द अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं लेकिन सेना के जवानों ने उनकी हर मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

पीटीआई, सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक जंग लगी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग मिली। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट करके नष्ट कर दिया।
सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को सीमा चौकी तंवर के पास कामोर गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान एक ग्रामीण की नजर इस माइन पर पड़ी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और नियंत्रित विस्फोट में खदान को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
दहशतगर्दों के मंसूबे नाकाम
सुरक्षाबलों ने किसी तरह की अनहोनी घटना से पहले ही मोर्चा संभाल लिया और सुरक्षित तरीके से इसे नष्ट कर दिया। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए दहशतगर्द अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। लेकिन सेना के जवानों ने उसकी हर मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
वहीं, दूसरी तरफ आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किया गय आपरेशन खात्मा के तहत जिले के कई इलाकों में रविवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। गौरतलब हो कि बिलावर के ऊपरी इलाके में कुछ माह पूर्व सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे। सुरक्षा बल तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते।
इसी के चलते समय पर विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जाता है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कवच को मजबूत करने के उद्देश्य से हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नियमित तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र बिलावर के नजोत, कडेरा पुंड सहित बनी के नान गला, देरी, सचेरा घाट इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा एसओजी कठुआ और सुरक्षा बल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के हीरानगर क्षेत्र में परसराम मंदिर, पंथल झांडी सहित आसपास के इलाकों में तलाशी आपरेशन चला रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र बिलावर के नजोत, कडेरा पुंड सहित बनी के नान गला, देरी, सचेरा घाट इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा एसओजी कठुआ और सुरक्षा बल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के हीरानगर क्षेत्र में परसराम मंदिर, पंथल झांडी सहित आसपास के इलाकों में तलाशी आपरेशन चला रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।