Jammu Kashmir News: नशा तस्करी को लेकर अनंतनाग पुलिस का बड़ा एक्शन, चार तस्करों की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति सील
अनंतनाग पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह संपत्ति अनंतनाग के तीन और पंजाब के एक कुख्यात तस्कर की है। पुलिस ने बशीर अहमद वानी ताजदार अमीन खान बिलाल अहमद इतू और हरजिंदर सिंह की संपत्तियां सील की हैं। इन सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अनंताग में पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर एक्शन मोड में हैं। तस्करों के खिलाफ पुलिस ने युद्ध छेड़ रखा है। अभियान को जारी रखते हुए अनंतनाग पुलिस ने जिले के तीन जबकि पंजाब के एक कुख्यात तस्कर की 1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति को सील कर दिया है।
तस्करों की पहचान बशीर अहमद वानी निवासी सरल अनंतनाग, ताजदार अमीन खान निवासी गूरीवन बीजबिहाड़ा अनंतनाग, बिलाल अहमद इतू निवासी गुंड नासिर बीजबिहाड़ा व हरिजंदर सिंह निवासी मुबारकपुर कपूरथला, पंजाब के तौर पर हुई है।
Anantnag Police attaches properties worth ₹1.2 Cr under NDPS Act in major crackdown on drug peddlers. Assets include houses, shopping complex & vehicles linked to multiple FIRs. Strong message: No safe haven for narco-trade in Anantnag. #WarOnDrugs #AnantnagPolice pic.twitter.com/sogIJz1j3z
— Anantnag Police( اننت ناگ پولیس) (@AnantnagPolice) April 11, 2025
चारों तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, बशीर के एक मंजिला मकान और एक कनाल जमीन, ताजदार के रिहायशी मकान व वाहन बिलाल के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स जबकि हरजिंदर के वाहन को सील कर दिया। पुलिस के अनुसार उक्त तस्करों की सील की गई इन संपत्तियों का मूल्य 1.2 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि चारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।