अमित शाह ने 10 बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र, हुमायूं भट के घर पहुंचे; CM उमर भी रहे मौजूद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वह मंगलवार को श्रीनगर में विकासात्मक परिदृश्य सुरक्षा परिदृश्य और श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने अपने कश्मीर दौरे की शुरुआत बलिदानी डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल बट के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर की। साथ ही बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को शाम ग्रीष्मकालीन राजधानी पहुंचे। मंगलवार को दो अलग-अलग बैठकों में जम्मू-कश्मीर के विकासात्मक परिदृश्य, सुरक्षा परिदृश्य और श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने अपने कश्मीर दौरे की शुरुआत बलिदानी डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल बट के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर की।
केंद्रीय गृहमंत्री गत रविवार से जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने जम्मू प्रांत में जिला कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी का दौरा करने, घुसपैठरोधी तंत्र की समीक्षा करने के अलावा बलिदानी पुलिसकर्मियों के साथ भेंट कर, उनके 10 स्वजनों में सरकारी नौकरी के नियुक्तिपत्र भी बांटे। शाम छह बजे को वह श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी भी थे।
आज शाम श्रीनगर पहुंचे अमित शाह
जम्मू से श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के साथ उपराज्पाल मनोज सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रमुख सत शर्मा भी थे। हवाई अड्डे पर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरमैन दरख्शां अंद्राबी भी गृहमंत्री की आगवानी के लिए मौजूद थी। एयरपोर्ट से गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल सीधे बलिदानी डीएसपी हुमायूं बट के घर पहुंचे। उनका घर श्रीनगर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित है। डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल बट सितंबर 2023 में दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग, अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में बलिदानी हुए थे।
गृहमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन
इस मुठभेड़ में दो सैन्याधिकारी भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। बलिदानी के घर लगभग 40 मिनट बिताने के बाद गृहमंत्री राजभवन पहुंचे। राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गृहमंत्री के सम्मान में एक रात्रिभोज का आयोजन किया।
मंगलवार की सुबह 11 बजे गृहमंत्री की अध्यक्षता में राजभवन में श्री अमरनाथ की यात्रा की सुरक्षा सुरक्षा समीक्षा और प्रदेश के विकासात्मक बैठक होगी। बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं और विकास पहलों की प्रगति का आकलन किया जाएगा।
अब्दुल्ला को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यदि वह भाग लेते हैं, तो यह राजनीतिक जुड़ाव और सहयोग की दिशा में एक कदम होगा। दूसरी बैठक दोपहर एक बजे होगी। एकीकृत मुख्यालय की यह बैठक पूरी तरह से सुरक्षा परिदृश्य,कानून और व्यवस्था, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और पीर पंजाल क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर केंद्रित होगी।
इसमें उमर अब्दुल्ला के शामिल होने की संभावना नहीं है। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, खुफिया ब्यूरो के प्रतिनिधि, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ डीजीपी आरआर नलिन प्रभाव समेत जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी इसमें भाग लेंगे। दिल्ली लौटने से पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री कश्मीर में भाजपा नेताओं के अलावा कुछ सामाजिक और मजहबी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।