स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में अलर्ट, DGP ने की हाई लेवल बैठक; जिहादी व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर
श्रीनगर में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्रविरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में सुरक्षा योजनाओं को बेहतर बनाने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में संबधित अधिकारियों को इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय जिहादी व राष्ट्रविरोधी तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।
उन्होंने कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर व अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौक चाैबंद रखते हुए आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी, सभी रेंज आइजी व डीआइजी, सभी जिला एसएसपी के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ और आइटीबीपी के संबधित अधिकारियों ने भाग लिया।
सभी रेंज पुलिस आइजी और पुलिस के विभिन्न विंगो के प्रमुखों ने अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र के आधार पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर अपनी प्रस्तुती दी।
खुफिया विंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के बारे में सूचित किया। बैठक में हाल के सुरक्षा घटनाक्रमों के साथ-साथ वर्तमान चुनौतियों और इन चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा के साथ आतंकरोधी अभियानेां की भी समीक्षा की की गई।
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा और उन्हें बेहतर बनाने तथा कार्यक्रमों के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रभावी आतंकवाद-रोधी रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने संबधित अधिकारियों को राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर निगरानी बढ़ाने और अपने-अपने क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रभुत्व बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाने और अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
डीजीपी जम्मू-कश्मीर ने जिला प्रमुखों को इंटरनेट मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया ताकि जन सुरक्षा और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गलत सूचना फैलाने की किसी भी कोशिश को रोका जा सके। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय तत्वोंजिहादी तत्वों को चिह्नित हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया।
उन्होंने संबधित अधिकारियों को आपस में पूरा समन्वय बनाए रखते हुए पूर्व सक्रियता की नीति के साथ आतंकरोधी अभियानों को गति देने का निर्देश देते हुए कहा कि आतंकी व उनके सरगना किसी भी चूक का फायदा उठा सकते हैं। उनके किसी भी मंसूबे को विफल बनाने के लिए पूर्व सक्रियता के साथ त्वरित कार्रवाई जरुरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।