Uri encounter: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद उरी (Uri Encounter) में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना और आतंकियों (Encounter in Uri) के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से आज यानी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के जवानों ने एक घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है।
बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, ऑपरेशन जारी: सेना
भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला (उत्तरी कश्मीर में) में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम से लौटने लगे पर्यटक, बोले- यहां हालात ठीक नहीं
सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन्हें रोका, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उरी में मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
J&K | Heavy exchange of fire between security forces and terrorists, two terrorists have been eliminated, infiltration bid foiled by the security forces in the ongoing Operation. Large quantity of weapons, ammunition and other war-like stores have been recovered from the… pic.twitter.com/Kqf8P1eK7x
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय बाद घुसपैठ की यह कोशिश की गई, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।