Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uri encounter: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद उरी (Uri Encounter) में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना और आतंकियों (Encounter in Uri) के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    आतंकियों के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से आज यानी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के जवानों ने एक घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है।

    बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, ऑपरेशन जारी: सेना

    भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला (उत्तरी कश्मीर में) में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम से लौटने लगे पर्यटक, बोले- यहां हालात ठीक नहीं

    सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन्हें रोका, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उरी में मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

    पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत

    बता दें कि इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय बाद घुसपैठ की यह कोशिश की गई, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'इस्लाम और कश्मीरियत के दुश्मन....' श्रीनगर की मस्जिदों के लाउड स्पीकर से क्या हुआ एलान?