Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा के डीएमओ के खिलाफ विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई, सरकार ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:38 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुलवामा केमिस्ट और डीएमओ खुर्शीद अहमद डार के खिलाफ आरोपों की जांच का आदेश दिया है। यह कार्रवाई माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी की शिकायत पर हो रही है। खुर्शीद अहमद पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। जांच अधिकारी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    पुलवामा के डीएमओ के खिलाफ कुलगाम के विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुलवामा के केमिस्ट और जिला खनिज अधिकारी (डीएमओ) खुर्शीद अहमद डार के खिलाफ आरोपों की जांच का आदेश दिया है।

    खुर्शीद अहमद डार के खिलाफ यह कार्रवाई कुलगाम के विधायक और माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी द्वारा दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के तहत की जा रही है। खुर्शीद अहमद जिला कुलगाम के डीएमओ का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैंं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश संख्या 57-जेके (एमएनजी) 2025 के अनुसार, भूविज्ञान और खनन कश्मीर के संयुक्त निदेशक निसार अहमद, जो जम्मू के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    उन्हें एफआईआर संख्या 21/2021 से जुड़े मामले की जांच का काम सौंपा गया है।खनन विभाग के प्रमुख सचिव, अनिल कुमार सिंह (आईएएस) द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में जांच अधिकारी को 15 दिनों के भीतर सिफारिशों के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

    माकपा विधायक मोहम्मद यूसुफ तारीगामी ने गत मई में उक्त अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

    हालांकि आरोपित अधिकारी खुर्शीद अहमद के खिलाफ एफआइआर उल्लिखित आरोपों का खुलासा नहीं किया गया है,लेकन बताया जा रहा है कि उन पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और अपने पद के दुरूपयोग का आरोप लगाय गया है।