Jammu Kashmir News: पहलगाम में भूस्खलन से 3 लोग घायल, बर्फबारी और भारी बारिश से हालात खराब; हिमस्खलन का भी खतरा
पहलगाम में भूस्खलन से तीन लोग घायल हो गए। यह घटना वीरवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई जब मूसलाधार बारिश के बीच पास की पहाड़ी से मिट्टी का ढेर नीचे आ गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। गनीमत है कि मौसम की खराबी के कारण आज पर्यटकों की भीड़ कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में भूस्खलन होने से तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घटना वीरवार दिन के 3 बजे के आसपास पहलगाम के ऑटो स्टैंड के निकट उस समय घटी जब वहां हो रही मूसलाधार बारिश के बीच निकटवर्ती पहाड़ी से मिट्टी के तौंदे खिसक कर नीचे आ गए। जिसके चलते वहां 3 लोग घायल हो गए।
इसमें दो स्थानीय ऑटो चालक चपेट में आकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, उन्हें पहले फौरन निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर उनके प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया। बताया जाता है कि मौसम की खराबी तथा मूसलाधार बारिश के चलते वहां आज पर्यटकों की भीड़ बहुत कम थी।
तीन लोगों को लगी गंभीर चोट
इधर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में तीन स्थानीय लोगों को चोटें आई हैं। बता देते हैं कि घाटी में ताजा र्बफबारी व बारिश के चलते हिमस्खलन व भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में हिमस्खलन व भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है।
मौसम बिगड़ने से घाटी में लोग अस्त-व्यस्त
बीते तीन दिनों से घाटी में चले आ रहे मौसम के तीखे मिजाज वीरवार को और अधिक तीखे हो गए और इस बीच उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला और अधिक तेज हो गया।
मौसम के मिजाज और अधिक बिगड़ जाने से घाटी में सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने तथा इस बीच अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते गत सोमवार को घाटी में मौसम के मिजाज बदल गए थे और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। तब से उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी था जिससे घाटी का सामान्य जन जीवन आंशिक तौर पर अस्त व्यस्त होकर रह गया था।
इधर, वीरवार को मौसम के मिजाज और अधिक बिगड़ गया और घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों जिनमें साधना टाप, गुरेज, राजदान टाप, सोनमर्ग, यूसमर्ग, टंगडार तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला और अधिक तेज हो गया
यह भी पढ़ें- श्रीनगर तक वंदे भारत के बाद जम्मू-कश्मीर को नया तोहफा, 48 करोड़ की लागत से तैयार होगा पुल; इतना लगेगा समय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।