Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना के वाहन पर हमला, आतंकियों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:23 PM (IST)

    Jammu Kashmir Terror Attack जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। क्षेत्र के सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    राजौरी में LoC पर सेना के वाहन पर हमला (फाइल फोटो)

    पीटीआई, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है। यह हमला राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है। हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अटैक राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई संक्षिप्त गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

    फोटो:  हमले के बाद सेना का वाहन (जागरण संवाददाता)

    सेना के वाहन पर कई राउंड फायर

    घटना के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर कुछ राउंड फायरिंग की। यह रास्ता आतंकवादियों का पारंपरिक घुसपैठ करने वाला मार्ग माना जाता रहा है। जब आतंकियों ने हमला किया तो सेना अलर्ट हो गई है जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए अतिरिक्त बल भी भेजा गया। फिलहाल, सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'इस्लाम का गद्दार...', मीरवाइज को लश्कर-ए-तैयबा की धमकी, अलर्ट मोड पर एजेंसियां; वाई प्लस सुरक्षा देने की तैयारी

    जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अभियान

    उधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सेना का पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में अभियान जारी है। पुलिस और सेना दोनों ने मिलकर आतंकियों की धर-पकड़ और आतंक के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो पाक-आधारित आतंकी आकाओं की संपत्तियां जब्त की गई।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में दो पाकिस्तान-आधारित आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस द्वारा अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद जब्त की गई संपत्तियों में तीन कनाल और 12 मरला की जमीन शामिल है।

    अधिकारियों ने कहा कि ये संपत्तियां ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की हैं, जो कुपवाड़ा के निवासी हैं और वर्तमान में पाकिस्तान से बाहर रहता है। पुलिस ने कहा कि 2011 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान इन संपत्तियों की पहचान दो फरार लोगों के रूप में की गई थी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का षड्यंत्र नाकाम, अनंतनाग से 2 आतंकवादी गिरफ्तार; राइफलें और मैगजीन बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner