Rajouri News: पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने की महबूबा मुफ्ती से मुलाकात, राजौरी अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की कही बात
पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर कहा कि अगर आप राजौरी अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो आपकी जीत पक्की है। आप चुनाव की तैयारी करें। हम लोग आप के साथ जीत के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता की बात को लेकर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात किए हैं।
जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी-पुंछ के पीडीपी के वरिष्ठ नेता रविवार को कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इसके साथ ही उनसे कहा कि आप राजौरी अनंतनाग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े तो आपकी जीत पक्की है और लोग भी यहीं चाहते है कि आप इस सीट से चुनावी मैदान में उतरें।
राजौरी-पुंछ के लोग यही चाहते- पीडीपी नेता
कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे पूर्व एमएलसी तसद्दुक हुसैन, ताजीम डार, शौक अली, अमजद अहमद शाह आदि ने महबूबा मुफ्ती से भेंट की। उन्होंने कहा कि आप राजौरी अनंतनाग सीट से लोकसभा कर चुनाव लड़ें। राजौरी पुंछ के लोग भी यहीं चाहते है अगर आप इस सीट से चुनावी मैदान में उतरती है तो आप को राजौरी पुंछ दोनों जिलों से काफी वोट मिलेंगे ही। साथ में कश्मीर से भी जिससे आप की जीत पक्की है।
ये भी पढ़ें: Jammu News: नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व MLC रफीक शाह बीजेपी में हुए शामिल, बोले- पीएम मोदी की कार्यशैली आई पसंद
नेताओं ने महबूबा मुफ्ती से कहा कि आप चुनाव की तैयारी करें, हम लोग आप के साथ है और आपकी जीत के लिए दिन-रात एक करेंगे। इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप की इस बात पर जल्द ही गौर किया जाएगा।
अनंतनाग सीट से लड़ें महबूबा मुफ्ती: ताजीम डार
पीडीपी के वरिष्ठ नेता ताजीम डार ने कहा कि राजौरी व पुंछ के अधिकतर लोग महबूबा मुफ्ती को सांसद के तौर पर देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की बात को लेकर महबूबा मुफ्ती से मिले है और जिस तरह से हमारी बात हुई है उससे यहीं लगता है कि महबूबा मुफ्ती राजौरी अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।