Jammu News: नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व MLC रफीक शाह बीजेपी में हुए शामिल, बोले- पीएम मोदी की कार्यशैली आई पसंद
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में काफी सियासी हलचलें देखने को मिल रही हैं। नेशनल कांफ्रेंस के मुश्ताक बुखारी और शहनाज गनई के बाद अब पूर्व एमएलसी रफीक शाह ने भी बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली। पूर्व एमएलसी रफीक शाह ने बीजेपी में शामिल होने की वजह को पीएम मोदी की कार्यशैली का पसंद आना बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हमें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व एमएलसी रफीक शाह ने आज बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय जम्मू पहुंचकर सदस्यता ले ली है। इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के मुश्ताक बुखारी और शहनाज गनई भी भाजपा में शामिल हो चुके है। प्रदेश प्रधान रविंद्र रैना ने रफीक शाह का पार्टी में स्वागत किया है।
20 फरवरी को पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए थे रफीक
रफीक शाह पहले पैंथर्स पार्टी में हुआ करते थे और साल 2019 में वह नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गए थे। रफीक शाह कुपवाड़ा जिला के त्रेगाम इलाके के रहने वाले रफीक शाह मार्च 2009 से मार्च 2015 तक पैंथर्स पार्टी की तरफ से एमएलसी बने थे। रफीक शाह जम्मू में प्रधानमंत्री की 20 फरवरी को हुई रैली में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हमें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया लेकिन मोदी सरकार ने ही हमें न्याय दिया है।
पीएम मोदी की कार्यशैली से हुए खुश: रफीक शाह
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के तेरे गांव इलाके के रहने वाले रफीक शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास शांति और समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने की प्रक्रिया सेवा खुश हुए और भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के प्रधान रविंद्र रैना ने कहा कि पार्टी के दरवाजे उन सभी लोगों के लिए खुले हैं जो लोगों की सेवा करना चाहते हैं। मैं पार्टी में शामिल होने वाले लोगों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को करता हूं कि उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।