Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Bharti News: जूनियर इंजीनियर के 855 पदों पर भर्ती की चयन लिस्ट जारी, अब जान लें आगे का प्रोसेस

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:04 PM (IST)

    Jammu Kashmir Bharti News जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सिविल के 855 पदों के लिए 19 नवंबर 2023 को ओएमआर- आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद सात दिसंबर को परिणाम व स्कोर शीट को जारी किया। अब इस संबंध में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि बोर्ड ने 11 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी कर पदों को भरने के...

    Hero Image
    जूनियर इंजीनियर सिविल के पद भरने के लिए आग्रह प्राप्त किया था

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविल के 855 पदों के लिए फाइनल चयन सूची जारी कर दी है। बोर्ड ने छह अप्रैल 2022 को लोक निर्माण विभाग से जूनियर इंजीनियर सिविल के पद भरने के लिए आग्रह प्राप्त किया था और 11 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी कर पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 दिसंपर को किया गया कमेटी का गठन

    बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सिविल के 855 पदों के लिए 19 नवंबर 2023 को ओएमआर- आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की। उसके बाद सात दिसंबर को परिणाम व स्कोर शीट को जारी किया जिसके बाद उम्मीदवारों को 13 दिसंबर 2023 से दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया। बोर्ड ने 22 दिसंबर 2023 को चयन कमेटी का गठन किया जिसने प्रोविजनल चयन सूची को तैयार किया।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी घाटी, यातायात हुआ ठप; आठ दिनों के लिए फिर अलर्ट जारी

    बोर्ड ने 257 वीं बैठक में प्रोविजनल चयन सूची को दी मंजूरी

    बोर्ड ने 25 जनवरी 2024 की 257 वीं बैठक में प्रोविजनल चयन सूची को मंजूरी दी। प्रोविजनल चयन सूची को लेकर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी और प्रोविजनल चयन सूची में 64 मामलों को विभिन्न कारणों से स्थगित रखने का फैसला किया गया। बोर्ड को दस्तावेजों की जांच संबंधी आपत्तियां हासिल की जिनकी जांच की गई यह पाया गया कि कुछ उम्मीदवारों ने पर्याप्त दस्तावेज जमा नहीं करवाए थे।

    उन उम्मीदवारों को पांच दिन का अतिरिक्त समय दिया गया। विभाग ने चयनित उम्मीदवारों से कहा है कि वे विभाग की एस्टेब्लिशमेंट सेक्शन जम्मू या श्रीनगर में स्वयं या ईमेल के जरिए अपनी ईमेल आइडी और संपर्क नंबर की जानकारी 21 दिन में उपलब्ध करवाए ताकि कर्मचारियों की जांच के सिस्टम पर अपलोड किया जाए।

    यह भी पढ़ें- लद्दाख को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? केंद्र के साथ आज नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक; ये मुद्दे भी रहेंगे शामिल