Jammu-Kashmir के राजौरी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया शुरू, गुप्त सूचना के बाद अलर्ट पर सैनिक
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को संदिग्ध तत्वों की आवाजाही की सूचना मिलते ही जवानों ने राजौरी जिले के एक वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कालाकोटे के मुरादपुर इलाके से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने अफला मुरादपुर बोथनी और स्वानी इलाकों में अभियान चलाया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को संदिग्ध तत्वों की आवाजाही की सूचना मिलते ही जवानों ने राजौरी जिले के एक वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कालाकोटे के मुरादपुर इलाके से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने अफला, मुरादपुर, बोथनी और स्वानी इलाकों में अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के बारे नें बतातें हुए सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले साल इसी इलाके में इसी तरह का एक संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।