जम्मू-कश्मीर के रियासी में भीषण हादसा; यात्रियों से खचाखच भरी टाटा सूमो खाई में गिरी, 13 लोग गंभीर रूप से घायल
रियासी जिले में वीरवार शाम को भीषण हादसा हो गया। यहां कल्ला क्षेत्र में यात्रियों से खचाखच भरी टाटा समूह गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 13 लो ...और पढ़ें
राजौरी, जागरण संवाददाता। Jammu Kashmir Accident वीरवार शाम को रियासी जिले के कुंधरदान से ममनकोट जा रही यात्रियों से खचाखच भरी टाटा सूमो कल्ला क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में टाटा सूमो में सवार 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पहले पीएचसी बुद्धल में लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया है। यहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में रियासी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो के चालक ने वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों को सवार करवा रखा था। जैसे ही वाहन तीखे मोड़ पर पहुंचा तो उसी समय वाहन चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और वाहन सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के कुछ ही पलों के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया और वहां से सभी घायलों को पीएचसी बुद्धल लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया। यहां पर सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में रियासी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती घायलों के नाम
रियाज अहमद पुत्र अब्दुल माजिद निवासी ममनकोट
तारिक हुसैन पुत्र मुहम्मद निवासी ममनकोट
मुहम्मद इरफान पुत्र नजीर अहमद निवासी ममनकोट
इशरत नाज पुत्री नजाकत निवासी ममनकोट
एएल रहमान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी ममनकोट
मुबारक हुसैन पुत्र मुहम्मद अमीन निवासी ममनकोट
मुहम्मद युसूफ पुत्र अब्दुल माजिद निवासी ममनकोट
मुहम्मद फारूक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी शेर गड़ी
जातून बेगम पत्नी मुश्ताक अहमद निवासी ममनकोट
जफर अहमद पुत्र मुहम्मद यूसुफ निवासी ममनकोट
जानिब बेगम पत्नी मुहम्मद मुजफ्फर निवासी बीड
मुहम्मद शहबाज पुत्र गुलाम कादिर निवासी बीड
नाजिया अख्तर पुत्री गुलाम कादिर निवासी ममनकोट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।