Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: राजौरी से पुंछ होते हुए बारामूला तक बनेगा नेशनल हाईवे, सुरक्षाबलों को कश्मीर पहुंचने में होगी आसानी

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 12:05 PM (IST)

    राजौरी और पुंछ से होते हुए बारामुला तक बनने वाला नया राष्ट्रीय राजमार्ग (Rajouri- Poonch Baramulla Highway) कश्मीर की कनेक्टिविटी (Connectivity to Kas ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजौरी से बारामूला तक बनेगा नेशनल हाईवे (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी और पुंछ शीघ्र सीधे उत्तरी कश्मीर से जुड़ जाएंगे। राजौरी से पुंछ के सुरनकोट होते हुए तीन सौ किलोमीटर लंबे राजमार्ग के निर्माण पर केंद्र सरकार मुहर लगा चुकी है। रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इस राजमार्ग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) करेगा। इसके लिए कुल 3300 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है और जल्द निर्माण आरंभ होने वाला है। निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों को कश्मीर पहुंचना आसान होगा

    इससे सुरक्षाबल को राजौरी-पुंछ से उत्तरी कश्मीर तक पहुंचना काफी सुगम होगा, साथ ही कश्मीर और राजौरी-पुंछ के कई पर्यटन स्थल आपस में जुड़ जाएंगे और क्षेत्र में पर्यटन को विस्तार देगा। श्रीनगर को बाईपास करते हुए दक्षिण कश्मीर और उत्तरी कश्मीर भी आपस में जुड़ जाएंगे।

    इसके अलावा जम्मू से दक्षिण कश्मीर से उत्तरी कश्मीर का वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो पाएगा। फिलहाल सभी वाहन जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग से होकर गुजरते हैं। जम्मू के अखनूर से लेकर पुंछ तक राजमार्ग (144ए) का निर्माण पहले से ही चल रहा है। नया मार्ग (701ए) इस राजमार्ग को उत्तरी कश्मीर तक जोड़ेगा।

    इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बेहतर सड़क संपर्क

    मुगल रोड पर शोपियां से होते हुए यह श्रीनगर को बाईपास करते हुए बड़गाम के प्रमुख स्थलों से गुजरता हुआ बारामूला तक पहुंचेगा। इससे राजौरी, पुंछ, शोपियां, पुलवामा, बड़गाम और बारामूला की बड़ी आबादी को भी बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।

    अधिकारियों ने बताया कि चार लेन के इस राजमार्ग की कुल चौड़ाई करीब 70 फीट होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए जम्मू में एक सलाहकार नियुक्त करेगा और इसके आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।

    अभी जम्मू कश्मीर को जोड़ने के विकल्प

    जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग: इस राजमार्ग को फोरलेन करने का कार्य अंतिम चरण में है। ज्यादातर यातायात इसी मार्ग से जाता है।

    मुगल रोड: यह पुराना मार्ग है और जम्मू से राजौरी और सुरनकोट होते हुए शोपियां तक जाता है। सर्दियों में ज्यादातर समय बंद रहता है पर सड़क की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है।

    किश्तवाड़ से कोकरनाग (अनंतनाग) मार्ग: यह डोडा किश्तवाड़ को सीधा कश्मीर से जोड़ता है।

    जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और वर्ष 2025 की शुरुआत में इस पर ट्रेन दौड़ना आरंभ कर देगी।

    ऐसे राजौरी और कश्मीर जुड़ेंगे

    नया राजमार्ग राजौरी से सुरनकोट मुगल रोड पर जाएगा। सुरनकोट से मगाम (बड़गाम) तक 159 किलोमीटर का खंड इसमें खासा महत्वपूर्ण है। इसमें कश्मीर के बड़गाम जिले के दूधपथरी और यूसमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटकस्थल भी जुड़ेंगे।

    यह राजमार्ग चरार-ए-शरीफ और अन्य स्थलों को भी जोड़ेगा। मगाम पर यह श्रीनगर-बारामूला मार्ग से जुड़ जाएगा। इसके अलावा यह उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग तक संपर्क प्रदान करेगा और निर्माण के दौरान चार घंटे के आसपास समय की बचत होगी।

    यह भी पढ़ें- आतंकियों की अब खैर नहीं! घुसपैठ रोकने के लिए जम्मू में BSF की दो अतिरिक्त बटालियनों ने संभाला मोर्चा

    यह राजमार्ग ऐसे चलेगा

    यह राजमार्ग नरबल (बड़गाम) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होगा। शोपियां, मगाम, दूधपथरी, यूसमर्ग, पाखेरपोरा, केल्लर, बफलियाज इससे जुड़ेंगे। परियोजना के कुछ हिस्सों को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है।

    दक्षिण कश्मीर में यह सड़क मुगल रोड का अनुसरण करेगी और जवूरा, अगलर व मुशवारा (शोपियां) से होते हुए शादीमर्ग व द्रबगाम, (पुलवामा) चरीपोरा से होकर गुजरेगी। इसके बाद मध्य कश्मीर के बड़गाम में पाखेरपोरा, यूसमर्ग, चरार-ए-शरीफ, दूधपथरी और मगाम से होकर गुजरेगी।

    यह भी पढ़ें- 'हमें जम्मू-कश्मीर में केजरीवाल का मॉडल नहीं चाहिए', उमर अब्दुल्ला के मंत्री सतीश शर्मा ने ये क्यों कहा?