Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कौन सी बीमारी से हो रही हैं मौतें? अब एक और महिला की जान, जारी किया गया मेडिकल अलर्ट

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:58 PM (IST)

    राजौरी के बडाल गांव में रहस्यमय बीमारी ने एक और जान ले ली है। तीन बच्चों को खोने वाली 35 वर्षीय गर्भवती महिला की जीएमसी राजौरी में मौत हो गई। अधिकारियों ने मेडिकल जांच शुरू कर दी है लेकिन मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस ताजा मौत ने चिकित्सा चिंता पैदा कर दी है क्योंकि मृतका उसी परिवार से थी जिसने पहले ही तीन मौतें देखी हैं।

    Hero Image
    राजौरी के बडाल गांव में एक महिला की हुई मौत

    जागरण संवाददाता, राजौरी। कुछ दिन पहले बडाल गांव में रहस्यमय बीमारी के कारण अपने तीन बच्चों को खोने वाली 35 वर्षीय गर्भवती महिला की सोमवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने मौत का कारण पता लगाने के लिए आवश्यक मेडिकल जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया चिकित्सा विशेषज्ञों ने कथित तौर पर बच्चों की मौत के लक्षणों के बजाय सामान्य चिकित्सा समस्या की ओर इशारा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 वर्षीय रजीम अख्तर की हुई मौत

    बडाल निवासी मुहम्मद रफीक की पत्नी रजीम अख्तर (35) को रविवार दोपहर सीएचसी कंडी लाया गया, जहां से उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के एसोसिएटेड अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

    सोमवार देर शाम को राजौरी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस ताजा मौत ने अधिकारियों के बीच चिकित्सा चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि मृतका उस परिवार से थी, जिसने पहले ही तीन मौतें देखी हैं।

    मृतका के 3 बच्चे की पहले ही जा चुकी जान

    इससे पहले मृतक के तीन बच्चों नाजिया कौसर (5), इश्तियाक अहमद (09), अशफाक अहमद (12) की रहस्यमय बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। इस बीमारी से राजौरी के कोटरंका के सुदूर बडाल गांव में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस परिवार के अलावा एक और परिवार इस बीमारी से प्रभावित हुआ और इसके सदस्यों फजल हुसैन (40), उनके दो बेटे और एक बेटी की इस बीमारी के कारण मौत हो गई।

    अधिकारियों ने जारी किया मेडिकल अलर्ट

    अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई मौत के बाद मेडिकल जांच शुरू कर दी गई है और मृतक महिला के शव को आगे की मेडिकल जांच के लिए जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अधिकारियों ने तत्काल मेडिकल अलर्ट जारी किया।

    सरकार ने भी इस मामले में किया है हस्तक्षेप

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी स्थिति में हस्तक्षेप किया और नेशनल सेंटर फॉर वायरोलॉजी, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, पीजीआई चंडीगढ़ और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की उच्च स्तरीय टीमों ने इस सुदूर क्षेत्र में शिविर लगाया और आवश्यक मेडिकल सैंपलिंग और जांच की और अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट और निदान साझा करने की उम्मीद है।

    मृतक महिला के पति ने लगाया उपचार न मिलने का आरोप

    मृतक महिला के पति मुहम्मद रफीक ने बताया कि मेरे पहले तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया की मौत किन कारणों से हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पांच माह की गर्भवती थी और रविवार को इस पेशाब आने में कुछ दिक्कत हुई और हम इसे लेकर कोटरंका अस्पताल पहुंचे यहां से हमें मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया।

    रविवार शाम को हम मेडिकल कालेज राजौरी पहुंचे यहां पर मेरी पत्नी को पहले इमरजेंसी वार्ड में रखा गया और दो बोतल ग्लूकोज की लगाई गई जिनमें एक छोटी और एक बड़ी बोतल थी। उसके बाद इसे महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

    उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने सही उपचार नहीं किया और न ही इस मामले में कोई गंभीरता दिखाई। जिस कारण से सोमवार शाम को मेरी पत्नी की मौत हो गई। मेरा पूरा परिवार ही खत्म हो चुका है। मेरी पत्नी बिलकुल ठीक थी उसे ऐसा कुछ नहीं था जैसे मेरे बच्चों को 12 दिसंबर को हुआ था।

    यह भी पढ़ें- आखिर क्या है ये बीमारी? राजौरी के बडाल गांव में हो चुकी है 7 की मौत; जांच में नहीं निकल रहा कोई निष्कर्ष

    हमने महिला का बेहतर से बेहतर उपचार किया- डॉक्टर शमीम

    मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शमीम अहमद ने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान जिस महिला की मौत हुई है उसे बेहतर से बेहतर उपचार दिया गया है। मौत किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। हमने भी मौत के कारणों की जांच का कार्य शुरू कर दिया है। अगर उपचार के दौरान हमारे किसी डाक्टर व अन्य कर्मचारी ने कोई कोताही बरती होगी तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

    आठ दिसंबर से अब तक हो चुकी है 9 लोगों की मौत

    बडाल गांव में आठ दिसंबर से लेकर अब तक दो परिवारों के 9 सदस्यों की रहस्यमय बीमारी से मौत हो चुकी है। जिनमें एक परिवार के पांच सदस्य व एक परिवार के चार सदस्य शामिल है। बडाल गांव में मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए बाहर से भी कई विशेषज्ञ टीमें आई, लेकिन तीन दिनों तक यहां रहने के बाद कुछ भी हासिल नहीं हुआ और टीमें वापस लौट गई। बडाल गांव में ऐसी कोन सी बीमारी ने दस्तक दे दी है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'नकाब नहीं हटाऊंगी', जब बुर्का पहनकर केस लड़ने आई वकील, कोर्ट ने कहा- ऐसे पहनावे की अनुमति नहीं