राजौरी-पुंछ को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले मुगल रोड पर 4 दिन बाद वाहनों की आवाजाही बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस
राजौरी-पुंछ को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले मुगल रोड पर चार दिन बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। सड़क बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी क ...और पढ़ें

मुगल रोड राजौरी-पुंछ के लोगों के लिए कश्मीर घाटी जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है।
जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी व पुंछ दोनों जिलों को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाले मुगल रोड़ पर वीरवार को चार दिनों के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई। मुगल रोड़ पर रविवार को भारी बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। मुगल रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बहाल होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
रविवार को मुगल रोड पर पीर की गली के आसपास हुई भारी बर्फबारी के बाद प्रशासन ने मुगल रोड़ पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। मंगलवार दोपहर बाद मौसम जैसे ही साफ हुआ उसके बाद सीमा सड़क संगठन की टीम ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया और।
बुधवार शाम को इस कार्य को पूरा कर लिया गया। बुधवार शाम को अधिकारियों की टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया जिसके बाद प्रशासन ने वीरवार सुबह मुगल रोड़ पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया गया। मुगल रोड़ के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को जम्मू से होकर कश्मीर घाटी का रुख करना पड़ रहा था। अब मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में बात करने पर ट्रैफिक पुलिस के डीटीआई इंस्पेक्टर मंजूर अहमद कोहली ने कहा कि वीरवार सुबह मुगल रोड़ पर वाहनों की आवाजाही को खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक मुगल रोड़ पर वाहन आराम से चलाए ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।