मुगल रोड के रास्ते कश्मीर जाने वाले सावधान! बर्फबारी के बीच रोका गया ट्रैफिक, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण मुगल रोड से कश्मीर जाने वाले यात्री राजौरी में फंस गए। बर्फबारी के चलते ट्रैफिक रोक दिया गया जिससे लंबा जाम लग गया। यात्री परेशान हैं क्योंकि खाने और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। पुलिस मंगलवार सुबह वाहनों को कश्मीर के लिए रवाना करेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। मुगल रोड के रास्ते कश्मीर जाने वाले सावधान रहें।

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद होने के कारण जो लोग जम्मू में फंसे हुए थे वह मुगल रोड के रास्ते कश्मीर जाने के लिए राजौरी पहुंच गए। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ जिला पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने सभी वाहनों को कश्मीर जाने से रोक लिया और सभी वाहनों को यात्रा ग्राउंड भी खड़ा करवा दिया।
क्योंकि सोमवार को कश्मीर से जम्मू के लिए ट्रैफिक आना था, अब मंगलवार की सुबह इन वाहनों को कश्मीर के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं राजौरी में वाहनों को रोकने से नाराज लोगाें ने प्रदर्शन भी किया और कहा कि अगर वाहनों को राजौरी से आगे ही नहीं जाने देना था तो हमें जम्मू से ही क्यों आने दिया। जम्मू में हम लोग अपने अपने होटलों में आराम से थे।
यहां पर न तो खाने का कोई प्रबंध है और न ही शौचालय का छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहा जाएं। काफी अधिक वाहनों के आने के कारण हाइवे से लेकर नगर की सभी सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक जाम ही जाम नजर आया। जबकि जाम की स्थिति इतनी अधिक गंभीर हो गई थी कि एसएसपी राजौरी गौरव सिकरवार खुद हाइवे पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास करते हैं।
जम्मू श्रीनगर हाइवे बंद होने के चलते जो भी पर्यटक व अन्य लोग जिन्होंने श्रीनगर जाना था वह सभी अपने अपने वाहनों को लेकर जम्मू से निकले और राजौरी तक पहुंचे गए ताकि मुगल रोड के रास्ते से श्रीनगर पहुंचा जा सके, लेकिन ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस ने इन वाहनों को राजौरी से आगे नहीं बढ़ने दिया। क्योंकि सोमवार को श्रीनगर से राजौरी पुंछ की तरफ मुगल रोड से वाहनों की आवाजाही की अनुमति थी।
बाहरी राज्यों से आए लोग पहले तो ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस के जवानों व अधिकारियों से बहस करते रहे और उसके बाद उन्होंने प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया। उसके बाद अधिकारियों ने लोगाें को बताया कि मुगल रोड पर बर्फ होने के कारण एक ही तरफ के वाहन गुजर सकता है।
सोमवार को वाहन कश्मीर की तरफ से आ रहे है और अब मंगलवार को वाहनों को राजौरी से कश्मीर की तरफ रवाना किया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए और अपने अपने वाहनों में लौट गए। अब इन वाहनों को मंगलवार की सुबह मुगल रोड के रास्ते से कश्मीर के लिए रवाना किया जाएगा।
जाम ने लोगों की बढ़ाई परेशानी
एका एक काफी भारी संख्या में वाहनों के राजौरी पहुंचने पर हाइवे के ऊपर पूरा दिन जाम लगा रहा। जिस कारण से आम लोगों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम इतना बड़ा था की पुलिस के एसएसपी गौरव सिकरवार को खुद ही सड़कों पर उतना पड़ा और इतना ही नहीं पुलिस ने अपनी एसओजी टीम को भी जाम खुलवाने के लिए सड़कों पर तैनात करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Landslide in J&K: रामबन में तबाही के बाद जोजिला दर्रे के पास हुआ भारी भूस्खलन, रास्ता बंद होने से लोग परेशान
इस संबंध में बात करने पर डीएसपी ट्रैफिक शिव कुमार का कहना है कि मंगलवार की सुबह इन वाहनों को कश्मीर की तरफ रवाना किया जाएगा। मुगल रोड पर सुबह दस बजे से लेकर शाम को तीन बजे तक ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी। इस समय के बाद किसी भी वाहन को मुगल रोड से गुजरने नहीं दिया जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद ने अपने कार्यालय में रखे एक सौ से अधिक लोग
बाहरी राज्यों से आए लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने अपने कार्यालय को खोल कर एक सौ से अधिक लोगों को अपने कार्यालय में रखा है यहां पर इनके खाने पीने का भी प्रबंध किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।