Jammu Kashmir News: राजौरी में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हवलदार इंदेश कुमार मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने शिविर के अंदर संतरी ड्यूटी पर थे तभी उन्होंने मंगलवार देर रात यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीटीआई, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से आज (गुरुवार) हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि हवलदार इंदेश कुमार मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने शिविर के अंदर संतरी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उन्होंने मंगलवार देर रात खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: बारामुला-कुपवाड़ा मार्ग पर विस्फोटक बरामद, बड़ी आतंकी वारदात विफल; गोलीबारी में ग्रामीण घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।