Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजफायर उल्लंघन पर, भारतीय सेना ने loc पार कर तीन पाक सैनिकों को मार गिराया

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Dec 2017 04:51 PM (IST)

    भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में चार पाक सैनिकों को मार गिराया।

    सीजफायर उल्लंघन पर, भारतीय सेना ने loc पार कर तीन पाक सैनिकों को मार गिराया

    राजौरी, [जागरण संवाददाता]।नियंत्रण रेखा पर लगातार नापाक हरकत कर रहे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। सोमवार देर शाम पाकिस्तानी सेना ने रोज की तरह जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में चार पाक सैनिकों को मार गिराया। सीमा पार कुछ जवान घायल भी हुए हैं और कई पाक चौकियां तबाह हो गई हैं। सीमा पर देर रात तक गोलाबारी जारी रही। रविवार को भी भारत ने नौशहरा सेक्टर में पाक सेना के एक कमांडो को मार गिराया था। दो दिन में पांच सैनिक ढेर कर भारत ने अपने चार जांबाजों की शहादत का बदला भी ले लिया है।

    पाक सेना ने शनिवार को राजौरी के केरी सेक्टर में घुसपैठ करवाने के लिए भारी गोलाबारी की थी, जिसमें भारतीय सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया और उसने रविवार को पुंछ के शाहपुर व बालाकोट सेक्टर में फिर गोलाबारी शुरू कर दी जो रातभर जारी रही। इस दौरान पाक ने भारत की चौकियों के साथ सीमांत गांव पर मोर्टार दागे।

    सोमवार दिनभर शांत रहने के बाद देर शाम पाक सेना ने पुंछ के चकना दा बाग में संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना ने भी तुरंत इसका जवाब देना शुरू कर दिया और चार पाक सैनिकों को ढेर कर दिया। सीमा पर भारी गोलाबारी से तनाव और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सेना के उच्चाधिकारी सीमा पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

     

    पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक रावलकोट के रख चकरी सेक्टर में सोमवार को फायरिंग हुई। मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सिपाही सज्जाद, सिपाही अब्दुल रहमान और सिपाही एम उस्मान के रूप में हुई। पाकिस्तान का घायल सिपाही अथाज़ हुसैन के रूप में पहचान हुई।

     

    भारतीय सेना ने आगे बढ़कर हत्याओं का बदला लेने के लिए एक अभियान चलाया। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीओके में भारतीय सेना ने आक्रमण किया। यह घटना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 59 बलूच यूनिट के 12 डिवीजन में हुई। एलओसी पर भारत का पुंछ क्षेत्र है।

     

    यह घटनाक्रम ठीक उसी समय सामने आया है, जब पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कुलभूषषण जाधव से मिलकर उनका परिवार वहां से रवाना हुआ है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई फायरिंग में मेजर सहित भारत के 4 जवान शहीद हो गए हैं। ऐसे में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। 

     यह भी पढें: यहां अब आतंकी मारने या पकड़ने पर मिलेगे दो लाख रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner