Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां अब आतंकी मारने या पकड़ने पर मिलेगे दो लाख रुपये

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 03:18 PM (IST)

    राज्य मे आतंकवादियो को मारने या जिंदा पकड़ने वाले स्थानीय लोगो को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

    यहां अब आतंकी मारने या पकड़ने पर मिलेगे दो लाख रुपये

    सांबा, [संवाद सहयोगी] राज्य मे आतंकवादियो को मारने या जिंदा पकड़ने वाले स्थानीय लोगो को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फं्रट के पदाधिकारियो ने सांबा मे बातचीत के दौरान की।

    प्रदेश प्रधान भारत भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियां चिंताजनक हैं। इनको रोकने की सख्त जरूरत है और इसके लिए आगे आने वाले स्थानीय लोगो को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अगर कोई स्थानीय व्यक्ति किसी तरह से आतंकवादी को जिंदा पकड़ लेता है या मार गिराता है तो फ्रंट पुरस्कार की घोषित राशी देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रंट के नेताओ ने युवाओ को नशो से भी दूर रहने को कहा। वही कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान हर पल यहां के लोगो को कमजोर करने के प्रयास मे रहता है। युवाओ तक नशे पहुंचाने मे पाकिस्तान जुटा हुआ है। स्थानीय युवाओ से कहा कि वह नशे से दूर रहे, ताकि देश का भविष्य अच्छी राह पर चल सके।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, गौरव गुप्ता, गुरचरण सिंह, रवि शर्मा, जसवीर, सुरजीत भी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner