Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी एनकाउंटर में मारा गया एक और आतंकी, अब तक दो ढेर; पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 12:23 PM (IST)

    Encounter in Rajouri राजौरी के कालाकोट में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बीते दिन से मुठभेड़ जारी है। आज भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मारने के लिए जवानों ने तलाशी अभियान चलाया हुआ था। वहीं आज एक और आतंकवादी मारा गया है। इस मुठेभड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं एक जवान और खोजी कुत्ता भी बलिदान हो गया था। वहीं पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल हुए हैं।

    Hero Image
    Rajouri के कालाकोट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

    राजौरी, जागरण संवाददाता। Encounter in Rajouri: राजौरी के कालाकोट के दूरदराज नारला क्षेत्र में कल दोपहर यानी 12 सितंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between terrorists and security forces) हुई थी, जो आज भी जारी रही। वहीं, इस मुठभेड़ में आज एक और आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबलों ने आतंकियो को चुन-चुन कर मारने के लिए सुरक्षा को बढ़ा दिया और आतंकियों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था। वहीं, अब एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और खोजी कुत्ता शहीद हो गया था। इसके अलावा पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल हुए हैं। 

    मुठभेड़ स्थल पर जारी है गोलीबारी

    मुठभेड़ स्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जंगल में अभी भी  आतंकी छिपे हो सकते हैं।

    शुक्रवार को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना

    जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सेना का खोजी कुत्ता केंट भी बलिदान (Sniffer Dog Kent Died) हो गया है। जवानों को शुक्रवार की शाम राजौरी के कालाकोट में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ही उन्होंने आंतकियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

    सोमवार की रात को भी जंगल में कुछ हलचल देखे जाने पर सेना के जवानों ने कुछ राउंड गोलियां दागी थी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर कर जंगल में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Weather Update: मेघराज ने बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक बारिश की संभावना; मौसम सुहावान

    दोनों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग

    वहीं, फिर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे इलाके को घेर लिया। ऐसे में आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद आतंकियों में और सुरक्षाबलों में जवाबी कार्रवाई हुई। इसी बीच फायरिंग होने से एक जवान शहीद हो गया तो वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गया। इसी मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को भी मौत के घा उतार दिया।

    खोजी कुत्ता भी बलिदान

    वहीं, इस पूरे ऑपरेशन में सेना के जवानों के आगे चल रहा खोजी कुत्ता केंट भी बलिदान हो गया। केंट आतंकियों की खोज में था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। केंट की उम्र छह वर्ष की थी और इसने सेना के कई ऑपरेशन में शामिल होकर काफी बेहतर कार्य किया है।

    यह भी पढ़ें-  Jammu: आतंकी ठिकाने में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम होगा ‘म्यूल’, जानिए इसकी खासियत