Jammu-Kashmir Weather Update: मेघराज ने बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक बारिश की संभावना; मौसम सुहावना
Jammu-Kashmir Weather Update सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। जिसके चलते जम्मू का मंगलवार को दिन का तापमान श्रीनगर से भी कम दर्ज किया गया। प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu and Kashmir Weather Update: जम्मू और कश्मीर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। झमाझम हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लगातार बढ़ते तापमान और उमस के बाद सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। जिसके चलते जम्मू का मंगलवार को दिन का तापमान श्रीनगर से भी कम दर्ज किया गया। बेशक तापमान कम रहा लेकिन उमस ने बेहाल किया।
तीन दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बीते दिन में बीच-बीच में बादल छाए रहे हैं। दिन में चिलचिलाती धूप से तो राहत रही लेकिन उमस बेहाल करती रही।
जम्मू में पिछले 24 घंटे में 83.2 एमएम हुई बारिश
जम्मू का दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, श्रीनगर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में जम्मू में 83.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- Jammu: आतंकी ठिकाने में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम होगा ‘म्यूल’, जानिए इसकी खासियत
आज हल्की बारिश की संभावना
बारिश के चलते शहर के कई निचले क्षेत्रों में देर तक हल्का पानी भरा रहा ।तेज हवा के कारण कुछ क्षेत्रों में सुबह बिजली सेवा भी प्रभावित रही। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को बादल छाए रहेंगे एवं गर्ज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। लौटते मानसून के चलते अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। इस बारिश के बाद मौसम के मिजाज भी धीरे-धीरे बदलने लगेंगे। सुबह शाम का मौसम राहत भरा होने लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।