Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu University के PG Course में आवेदन की तिथि 17 सितंबर हुई, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 04:00 AM (IST)

    पहले जम्मू विवि में बिना लेट फीस के साथ आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर निर्धारित की गई थी। एक सौ तीस रुपये की लेट फीस के साथ 9 सितंबर तक आवेदन करने की व्यवस्था थी। वन टाइम एडिट आप्शन 10 व 11 सितंबर को उपलब्ध करवाया गया मगर विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए जम्मू विवि ने इस संबंध में तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है।

    Hero Image
    Jammu University के PG Course में आवेदन की तिथि 17 सितंबर हुई (file photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू विश्वविद्यालय के चालीस से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर होगी। एक सौ तीस रुपये की लेट फीस के साथ 17 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन टाइम एडिट आप्शन 18 और 19 सितंबर को किया जा सकता है। करीब दो हजार सीटों के मुकाबले में अभी तक आठ हजार से अधिक आवेदन भरे गए हैं। मेरिट लिस्टें जारी करने की अधिसूचना जम्मू विवि 19 सितंबर के बाद जारी करेगा।

    वन टाइम एडिट तारीख बढ़ाने का फैसला

    पहले जम्मू विवि में बिना लेट फीस के साथ आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर निर्धारित की गई थी। एक सौ तीस रुपये की लेट फीस के साथ 9 सितंबर तक आवेदन करने की व्यवस्था थी। वन टाइम एडिट आप्शन 10 व 11 सितंबर को उपलब्ध करवाया गया मगर विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए जम्मू विवि ने इस संबंध में तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है।

    सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा बाटनी, जूलाजी, एमए एजुकेशन, केमिस्ट्री, फिजिक्स कोर्स में होगी। इन कोर्स में सीटों के मुकाबले में बीस गुणा अधिक आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं। मेरिट सूची जारी होने के साथ ही दाखिला प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस बार कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी कोर्स के जरिए दाखिले करवाए जा रहे हैं।

    जम्मू विवि में एलएलबी, एलएलएम, ( एमबीए आफ साइट कैंपस ), एमटेक, एमपीए, बीएड सहित अन्य पीजी डिग्री कोर्स बुद्धिस्ट स्टडीज, डोगरी, इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, एमकाम, एमए एजुकेशन, पर्यावरण विज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, मैथेमेटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, बाटनी, जूलाजी, होम साइंस, रिमोट सेंसिंग, साेशोलियाजी, साइकालोजी, राजनीतिक विज्ञान, आदि के अलावा डिप्लोमा कोर्स में बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन,

    हृयूमन राइट्स एंड ड्यूटी एजुकेशन, बायोइंफार्मेटिक्स, कंपोजिट कल्चरल एंड मैनेजमेंट, योग, म्यूजियोलाजी शामिल है। वहीं क्लस्टर विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया जा रहा है।

    जारी अधिसूचना के तहत 14 सितंबर तक विद्यार्थियों को आवेदन करना है और 17 सितंबर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। दोनों विश्वविद्यालयों में सितंबर के अंत तक दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो सकती है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में कक्षाएं लगाई जाएगी।

    comedy show banner