जिला राजौरी में सभी शैक्षिक स्टाफ को 8 सितंबर से ड्यूटी पर लौटने का आदेश, सुरक्षा ऑडिट के बाद बुलाए जाएंगे छात्र
राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को 8 सितंबर से ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहना अनिवार्य है। सभी कर्मचारियों को 9 सितंबर तक स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, राजौरी। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर स्कूल शिक्षा विभाग के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को आठ सितंबर से अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया।
जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव के निर्देशों के अनुसार, कर्मचारियों के लिए उक्त तिथि से स्कूलों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
सर्कुलर में कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है कि संबंधित एजेंसियों के माध्यम से 9 सितंबर तक या उससे पहले स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए। इसमें कहा गया है संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए, ताकि छात्रों को तदनुसार स्कूलों में वापस बुलाया जा सके।
यह भी पढ़ें- जिला राजौरी में बारिश थमने के बाद भी नहीं दूर हो रही लोगों की समस्याएं, भूस्खलन व जमीन धंसने का सिलसिला जारी
सीईओ ने इस मामले को अत्यंत आवश्यक बताया और सभी कर्मचारियों से निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आग्रह किया।
इस संबंध में बात करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी मुहम्मद इकबाल का कहना है कि इस आदेश का सभी को पालन करना है। उन्होंने कहा कि पहले देखा जाएगा की बरसात के कारण स्कूलों की इमारतें सुरक्षित है या नहीं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कूल की इमारत बच्चों के बैठने योग्य नहीं है तो बच्चों को पास के किसी अन्य स्कूल या फिर किसी अन्य इमारत में शिफ्ट करवाने का कार्य किया जाएगा ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सके।
उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।