Jammu Kashmir: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, BJP पर लगाए आरोप
Jammu Kashmir आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर में आप के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला। बस स्टैंड पुंछ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

पुंछ, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक प्रदर्शन का दौर जारी है। अब सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मनीष सिसोदिया को रिहा करने की मांग की।
मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग
बस स्टैंड पुंछ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में एक रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रिहा करने की मांग की।
केंद्र सरकार के इशारे पर सिसोदिया गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के कार्य से डर से बौखला गई है आम आदमी पार्टी गरीबों की आवाज बन रही है इसलिए पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मनीष सिसोदिया का कोई भी दोष नहीं है वो निर्दोष है। बिना वजह केंद्र सरकार के इशारे पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है इसका हम विरोध करते हैं।
बीजेपी सरकार की तानाशाही बढ़ रही
प्रीतपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की तानाशाही लगातार बढ़ रही है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया है। इसका आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता विरोध करते हैं भाजपा बिना वजह लोगों को परेशान कर रही है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जल्द से जल्द रिहा किया जाए नहीं तो उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
4 मार्च तक CBI रिमांड पर सिसोदिया
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में गिरफ्तार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है। मनीष सिसोदिया को रविवार शाम को मामले में आठ घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।