जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहनें
संवाद सहयोगी पुंछ जिला जेल पुंछ में रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सहयोगी, पुंछ : जिला जेल पुंछ में रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैदियों ने देश भक्ति के गीत गाया। परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांध कर जल्द से जल्द उनकी रिहाई की प्रार्थना की।
जिला जेल अधीक्षक पुंछ रजनी सहगल के नेतृत्व में जेल परिसर में विशेष आयोजन किया गया। यहां जिला जेल प्रशासन की तरफ से खुले तौर पर सभी बंद कैदियों को उनकी बहनों से मिलने की छूट दी गई। साथ ही जेल प्रशासन की तरफ से बंद कैदी भाइयों के लिए बहनों की तरफ से बांधे जाने वाली राखी और मिठाई के अलावा दोपहर के खाने का भी प्रबंध किया गया। जेल में बंद बहनें अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचीं। भाइयों से मुलाकात के दौरान उनकी आंखों में खुशी के साथ आंसू भी दिखे। जेल अधीक्षक रजनी सहगल ने कहा रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। हमारी तरफ से ये कोशिश थी की जेल में बंद कैदियों को परिवार के साथ मिलने का अवसर देकर इनके चेहरे पर खुशी ला सकें। उन्हें अहसास हो सके की उनके स्वजन उन्हें आज भी उतना प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे। उन्होंने कहा की गांधी जी ने कहा था कि घृणा पाप से कीजिए, पापी से नहीं। हमारी यही कोशिश है की जो कैदी सजा पूरी कर घर पहुंचें। वो पाप का त्याग सही मार्ग पर चले। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने उन कैदियों को अपने हाथों से राखी बांधी जिनकी बहनें नहीं पहुंच पाई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।