Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी आर्मी ने की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में रविवार देर रात आतंकियों की घुसपैठ कराने के प्रयास में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बलों ने एलओसी के आसपास सघन तलाशी अभियान की योजना बनाई है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:40 AM (IST)
    Hero Image
    घुसपैठियों को भेजने के लिए पाकिस्तान ने गोलीबारी की इसके बाद भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में रविवार देर रात आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने की आड़ में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सेना ने घुसपैठ को नाकाम बना दिया। सीमा पर अभी तनाव का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार देर रात भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर आतंकियों के दल को घुसपैठ का प्रयास करते हुए देख गोलीबारी शुरू कर दी। इतने में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है।

    सुबह में शुरू किया जाएगा तलाशी अभियान

    दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है। सुरक्षाबलों ने एलओसी के आसपास क्षेत्र को घेर लिया है। सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सेना के उच्च अधिकारी सीमा पर बने हालात पर नजर रखे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'संसद ने बनाए हैं सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाले कानून', ओम बिरला बोले- 'संविधान में सभी नागरिकों को समान मानने की भावना'