पुंछ में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी आर्मी ने की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में रविवार देर रात आतंकियों की घुसपैठ कराने के प्रयास में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बलों ने एलओसी के आसपास सघन तलाशी अभियान की योजना बनाई है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में रविवार देर रात आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने की आड़ में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सेना ने घुसपैठ को नाकाम बना दिया। सीमा पर अभी तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार देर रात भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर आतंकियों के दल को घुसपैठ का प्रयास करते हुए देख गोलीबारी शुरू कर दी। इतने में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
सुबह में शुरू किया जाएगा तलाशी अभियान
दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है। सुरक्षाबलों ने एलओसी के आसपास क्षेत्र को घेर लिया है। सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सेना के उच्च अधिकारी सीमा पर बने हालात पर नजर रखे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।