Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, जवान घायल

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। मेंढर के बालाकोट सेक्टर में गश्त के दौरान सैनिकों के एक समूह के साथ यह हादसा हुआ। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछी होती हैं जो कभी-कभी बारिश में बह जाती हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:31 PM (IST)
    Hero Image
    पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट। फाइल फोटो

    पीटीआई, पुंछ। जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के बालाकोट सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में गश्त कर रहे सैनिकों के एक समूह के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सैनिक के दाहिने पैर में चोट आई है और उसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछी होती हैं, जो कभी-कभी बारिश में बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हेदसे होते हैं।

    इससे पहले कृष्णाघाटी में हुआ था विस्फोट

    वहीं, इससे पहले पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने हल्की गोलीबारी की थी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कृष्णाघाटी सेक्टर के अग्रिम इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था।

    इसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने हल्की जवाबी गोलीबारी की। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से भी गोलीबारी हुई।

    यह भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ, LoC पर कड़ी निगरानी कर रही सेना; सर्च ऑपरेशन जारी