Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: पुंछ में माइन विस्फोट, हवलदार बलिदान; एलओसी पर कर रहे थे गश्त

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को एक दुखद घटना घटी। सेना के एक हवलदार सुबैश कुमार शहीद हो गए। वे नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गलती से एक माइन पर पैर रख गए जिससे विस्फोट हो गया। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। सेना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 09 Dec 2024 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में माइन विस्फोट, हवलदार बलिदान।

    जागरण संवाददाता, पुंछ। जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना में हवलदार सुबैया वीवी सोमवार को बलिदान हो गए। वह दोपहर करीब पौने चार बजे नियंत्रण रेखा के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बारूदी सुरंग फट गई। धमाके से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैन्य चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया था, लेकिन वहां पर वह बलिदान हो गए। सुबैया वीवी सेना की 9-मद्रास रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में 25 राष्ट्रीय राइफल बटालियन में साब्जियां सेक्टर में तैनात थे।

    नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंगें

    बता दें कि आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सेना ने नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं। कई बार ये सुरंगें बारिश के दौरान इधर-उधर खिसक जाती हैं। इनका पता नहीं चलने पर इस तरह के हादसे हो जाते हैं।

    श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग को उड़ाने की साजिश विफल सुरक्षाबल ने सोमवार को श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टन में एक सैन्य प्रतिष्ठान के निकट आइईडी को समय रहते बरामद कर बड़ी आतंकी वारदात की साजिश को विफल कर दिया।

    आइईडी को उड़ाकर नष्ट कर दिया

    जानकारी के अनुसार, सुबह श्रीनगर-बारामुला हाईवे की नियमित जांच कर रही सेना की रोड ओप¨नग पार्टी (आरओपी) ने पट्टन के पास स्थित हैदरबेग क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल प्वाइंट (टीसीपी) से कुछ ही दूरी पर सड़क पर एक जगह संदिग्ध वस्तु देखी।

    आरओपी ने जब निकट जाकर अपने उपकरणों से जांच की तो उसमें विस्फोटक का संकेत मिला। इसके बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को सुरक्षित धमाके के साथ उड़ाकर नष्ट कर दिया।

    इसके बाद ही सड़क को आम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अगर आइईडी का समय रहते पता नहीं चलता तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

    उपराज्यपाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल ने कहा कि मैं हमारे सेना के बहादुर हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पूरा देश इस दुख की घड़ी में बलिदानी के परिवार के साथ खड़ा है। बलिदान के परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।

    यह भी पढ़ें- घाटी के स्कूल हुए बंद, इतने दिनों तक रहेगी सर्दियों की छुट्टी; मार्च-अप्रैल में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं