J&K News: पुंछ में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट, पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम; सुरक्षाबलों ने की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद भारत और पाकिस्तान से बीच फायरिंग हुई। पाकिस्तान ने पहले संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। सेना के अधिकारियों के अनुसार कृष्णाघाटी सेक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ जिसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
पीटीआई, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ। इसके बाद सुरक्षाबलों ने हल्की गोलीबारी की। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कृष्णाघाटी सेक्टर के अग्रिम इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ।
इसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने हल्की जवाबी गोलीबारी की। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से भी गोलीबारी हुई।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी पर फायरिंग की। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन सीमा पार से आतंकी वारदात को अंजाम देता है। हाल ही में भारतीय जवानों ने कई आतंकियों को मार गिराया था। कठुआ मुठभेड़ में आतंकी ढेर होने के बाद भी आतंकवादी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, मनोज सिन्हा ने 48 JKAS अधिकारी को किया ट्रांसफर; जानिए किसे कहां मिली तैनाती
कठुआ में सोमवार देर रात फिर हुई मुठभेड़
बता दें कि कठुआ में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई निगरानी और सर्च ऑपरेशन चलाया था।
31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके कारण गोलीबारी हुई। मंगलवार (01 अप्रैल) को सुबह होते ही फिर से तलाशी और आतंकियों के खात्मे का अभियान शुरू किया गया। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे तीन आतंकी
माना जा रहा है घेरे में तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे। इसके बाद ये आतंकी गत दिवस रुई क्षेत्र में देखे गए थे। पंजतीर्थी क्षेत्र रुई क्षेत्र से आगे ही पड़ता है, जो घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है। जवान आतंकियों को चुन-चुन कर सफाया करने में जुट गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।