Landslide in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भूस्खलन, कई मकान क्षतिग्रस्त; सुरक्षित स्थान पर गए लोग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भूस्खलन से दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। लोरन घाटी के अजमाबाद में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि परिवार पहले ही मकान खाली कर चुके थे। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए परिवारों ने सुरक्षित स्थान पर शरण ली थी। प्रभावित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार तड़के भूस्खलन के कारण दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि दोनों मकानों में रहने वाले परिवार कुछ दिन पहले ही उन्हें खाली कर चुके थे।
यह घटना लोरन घाटी के अजमाबाद में हुई। क्षतिग्रस्त मकान मोहम्मद लतीफ और उनके भाई के थे। लतीफ के एक रिश्तेदार ने बताया कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए दोनों परिवारों ने दो दिन पहले ही अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।
सुबह करीब 5 बजे पूरा पहाड़ धंस गया और बड़े-बड़े पत्थर मकानों पर गिरे। रिश्तेदार ने बताया कि भूस्खलन अभी भी जारी है, जिससे आसपास के अन्य मकानों को भी खतरा है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनके घरों के नुकसान से वे परेशानी में हैं।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में गत 24 घंटों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। इसमें राजौरी में सबसे ज्यादा 56 मिमी, श्रीनगर में 31.3 मिमी, जम्मू में 39.4 मिमी और कटड़ा में 45.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, जम्मू में मंगलवार शाम को करीब आधा घंटा जोरदार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। उधर, मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
साथ ही निचले क्षेत्रों में जलभराव, नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि और भूस्खलन, मलबा गिरने की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना के चलते यात्रा से पहले ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।