Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन के बाद भी उधमपुर में फंसे रहे 400 से ज्यादा ट्रक, कश्मीर जाने की नहीं मिली अनुमति

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:29 PM (IST)

    रामबन में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद होने के बाद उधमपुर में रोके गए ट्रकों को राजमार्ग खुलने पर भी घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं मिली। ट्रक चालक अनुमति का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। राजमार्ग खुलने के बाद यात्री वाहन तो रवाना हो गए लेकिन ट्रकों को रोक दिया गया जिन्हें शुक्रवार को अनुमति मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    राजमार्ग खुलने के बाद ऊधमपुर में रोके ट्रकों को घाटी की तरफ जाने की नहीं मिली अनुमति

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामबन के चंबा सेरी और केला मोड इलाके में भूस्खलन होने के बाद राजमार्ग के बंद होने पर उधमपुर में रोके गए ट्रकों को वीरवार शाम को राजमार्ग खुलने के बाद भी घाटी की तरफ जाने की अनुमति नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से रात तक उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में ट्रकों की लंबी कतार लगी रही और चालक घाटी की तरफ जाने की अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे। रात तक इंतजार करने के बाद चालकों व सह चालकों को मायूसी का सामना करना पड़ा।

    कई जगहों पर रोके गए सैकड़ों वाहन

    रामबन में राजमार्ग के बंद होते ही उधमपुर से भी वाहनों के घाटी की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। उधमपुर के जखैनी, भारत नगर, रठियान, गरनई, मांड, बट्टल व अन्य कई स्थानों पर दोपहर तक सैकड़ों वाहनाें को रोक दिया गया। रोके गए स्थानों पर खाने, पीने और शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण यात्री व चालक परेशानियों का सामना करने को मजबूर रहे।

    राजमार्ग पर लगे वाहनों की लंबी कतार के कारण शहरवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम के समय राजमार्ग के खुलने के बाद पुलिस ने उधमपुर में रोके गए यात्री वाहनों को पुलिस ने घाटी की तरफ जाने की अनुमति दे दी गई, लेकिन ट्रकों को जाने की अनुमति नहीं मिली।

    400 से ज्यादा ट्रक रोक गए

    रोके गए ट्रकों को घाटी की तरफ जाने की अनुमति शुक्रवार को मिल सकती है। भूस्खलन वाले स्थानों पर शुक्रवार को राजमार्ग को चौड़ा करने का काम किया जाएगा और उसके बाद ही वाहनों को घाटी की तरफ जाने की अनुमति मिलेगी। पुलिस के अनुसार उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में 400 से अधिक ट्रकों को रोका गया है।