Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM का एक्सीडेंट, रास्ते में टायर फटने के बाद कार में लगी आग

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:20 AM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी श्रीनगर से बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए पुंछ जा रहे थे। रास्ते में उनके वाहन का टायर फटने से आग लग गई। चालक ने वाहन को रोका जिससे बड़ा हादसा टल गया। चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। बाद में उन्होंने बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में माथा टेका और छड़ी यात्रा में भाग लिया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (बाएं) और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी (दाएं)

    संवाद सहयोगी, पुंछ। श्रीनगर से मुगल रोड के रास्ते पुंछ में बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए आ रहे उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के वाहन का रास्ते में टायर फट गया और उसमें आग लग गई।

    चालक ने किसी तरह वाहन को रोका, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उपमुख्यमंत्री ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। बाद में उपमुख्यमंत्री में श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में माथा टेका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर से जा रहे थे पुंछ

    जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी अपने पूरे एस्कार्ट के साथ श्रीनगर से पुंछ आ रहे थे। पुंछ से करीब 50 किलोमीटर पहले चंडीमढ़ क्षेत्र के पास जंगल क्षेत्र में जब वह पहुंचे तो अचानक चलते वाहन का टायर फट गया। इसके साथ ही उसमें आग भी लग गई।

    चालक ने तुरंत वाहन सड़क किनारे रोका और उनकी सुरक्षा में साथ चल रहे अन्य वाहनों में सवार सुरक्षाकिर्मयों ने उपमुख्यमंत्री को तुरंत बाहर निकाला। बाद में उन्हें दूसरे वाहन में बिठाया गया। उपमुख्यमंत्री के वाहन का टायर बदलने के बाद वह वापस अपने वाहन पर पुंछ पहुंचे।

    'हमें कबाड़ वाहन दिए गए'

    इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। यह तीसरी बार है जब मेरे साथ इस तरह का हादसा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें वाहन नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि हम लोगों को जान से मारने की साजिश रची जा रही है।

    भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तीन बार हादसे हुए और तीन बार ही मैं बच गया। बाद में उपमुख्यमंत्री श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर पहुंचे और छड़ी यात्रा में भाग लेकर शांति, समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि अगले वर्ष जब छड़ी यात्रा होगी तो जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य बन चुका हो।